CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश में एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। वहीं 29 अगस्त से छत्तीसगढ़ में बारिश की एक्टिविटी बढ़ेंगी। 30 अगस्त से एक-दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
राजधानी रायपुर में कैसा रहेगा मौसम
रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है।
2 एक्टिव सिस्टम
उत्तर गुजरात पर सुबह का गहरा दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 8 किमी प्रति घंटे की गति से धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। ये गुजरात क्षेत्र में धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 29 अगस्त की सुबह तक सौराष्ट्र और कच्छ तट और पाकिस्तान और पूर्वोत्तर अरब सागर के आस-पास के क्षेत्रों तक पहुंच जाएगा।
उत्तर-पश्चिम झारखंड और उसके आसपास के इलाकों में सुबह का निम्न दबाव का क्षेत्र थोड़ा पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया। ये झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे सटे दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा। अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर हो
जाएगा।
मानसून ट्रफ
समुद्र तल पर मानसून ट्रफ उत्तर गुजरात, सागर, उत्तर-पश्चिम झारखंड, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य भाग में गहरे दबाव के केंद्र से होकर गुजर रही है।
छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश
छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) में 27 अगस्त को मानसून सामान्य रहा। प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे ज्यादा 25 सेंटीमीटर बारिश बलरामपुर के कुसमी में हुई। वांड्रफनगर में 15, रघुनाथ नगर, मनोरा में 9, सन्ना में 7 और सामरी में 6 सेंटीमीटर पानी बरसा।
2 दिन बाद मौसम का मिजाज
छत्तीसगढ़ में 2 दिन बाद ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 24 DSP को मिली पहली पोस्टिंग: गृह विभाग ने जारी की सूची, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी?