CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में शनिवार को नौतपा की शुरुआत हो चुकी है. 25 मई से 2 जून तक 9 दिन साल के सबसे गर्म दिन होते हैं. हालांकि अगले 24 घंटे हीट वेव जैसी स्थिति नहीं रहेगी. शनिवार को सरगुजा समेत कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने आज भी कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.
एक दो स्थानों पर अंधड़ व बारिश की संभावना
मौसम विभाग (CG Weather Update) के मुताबिक 27 मई से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. वहीं छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों में एक दो स्थानों पर अंधड़ व बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ने वाली है. जिले का अधिकतम पारा 27 और 28 मई को 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इस परिस्थिति में लू चलने की संभावना बनी रहेगी. स्वास्थ्य विभाग ने इस भीषण गर्मी को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.
शनिवार शाम को सरगुजा में हुई झमाझम बारिश
इधर नवतपा के पहले दिन सरगुजा संभाग में रेमल चक्रवात का असर दिखा. सुबह से दोपहर तक को तेज धूप से लोग परेशान हुए, तो वहीं शाम करीब 5 बजे आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के बावजूद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली. लोग चिपचिपी गर्मी से व्याकुल रहे. नवतपा के पहले दिन शनिवार का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं 21 मिमी बारिश दर्ज की गई.
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शुक्रवार को भी मौसम साफ रहा, लेकिन शाम से ही रायपुर संभाग के कुछ जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया था. शुक्रवार को बस्तर में 29.2 मिलीमीटर बारिश हुई. जशपुर के दुलदुला में 22 मिलीमीटर, लोहांडीगुड़ा में 23.1 मिलीमीटर, मनोरा में 21 और कुनकुरी में 18 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
यह भी पढ़ें: रायपुर के इस सरकारी अस्पताल में बिना सर्जरी के होगा दांतों का इलाज: पूरे भारत में इस पद्धति से उपचार के लिए विख्यात