हाइलाइट्स
-
प्रदेश में अब लगातार बढ़ती जा रही गर्मी
-
अधिकतम तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी
-
कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के करीब
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में होली के बाद से कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया, मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहा. वहीं अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा. मौसम विभाग (CG Weather Update) ने आज यानी 31 मार्च के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश में शनिवार से आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी और बिजली गिरने की संभावना भी है.
छत्तीसगढ़ के 9 जिलों का अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पार चला गया. रायपुर में शुक्रवार को मौसम (CG Weather Update) साफ रहा. अधिकतम तापमान 40 डिग्री और रात में पारा 25 डिग्री के आसपास रहेगा. वहींं गुरुवार को दिन का तापमान 39.5 डिग्री था.
जगदलपुर में दिन का तापमान बढ़ रहा है. शुक्रवार को दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा 22.4 डिग्री रहा. बिलासपुर में भी गर्मी बढ़ रही है. दिन का तापमान लगातार बढ़त रहा है. बिलासपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया.
इसके साथ ही सरगुजा में पारा बढ़ने लगा है. सरगुजा में अब दिन का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. सरगुजा में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा 18.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस और बीजेपी का महिलाओं पर फोकस, छत्तीसगढ़ में महिलाएं करेंगी चुनाव का फैसला