हाइलाइट्स
-
छत्तीगढ़ में भीषण गर्मी से हाल बेहाल
-
झुलसाने वाली गर्मी से लोग दिनभर हलाकान रहे
-
धूप की वजह से सड़कों और बाजारों में सन्नाटा
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल होने लगा है. प्रदेश के 12 जिलों में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार हो गया. गर्मी के चलते सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश में सर्वाधिक गर्म रायगढ़ रहा, एडब्ल्यूएस रायगढ़ अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगले चार दिनों में प्रदेश का तामपान बढ़ेगा
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में अब नमी का आना कम हो गया है. इसके कारण मौसम (CG Weather Update) शुष्क रहेगा. आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. हालांकि तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़े सकता है, लेकिन उसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा.
रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को मौसम साफ रहा. दोपहर की चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के कारण उमस बढ़ गई है. इस साल यह देखा जा रहा है कि तापमान में भले ही अधिक बदलाव नहीं हो रहा है,मगर गर्मी लगातार बढ़ते जा रही है.
12 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार
छत्तीसगढ़ में तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. आगामी तीन दिनों में अधिकतम तापमान बढ़ने से गर्मी और बढ़ने की उम्मीद है. गुरुवार को रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, जांजगीर, बेमेतरा, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा सहित 12 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: राधिका खेड़ा ने किया बखेड़ा: छत्तीसगढ़ में पार्टी के अंदर उठते विरोध से कैसे निपटेगी कांग्रेस?