CG Weather Update: अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, बस्तर में 94 साल का रिकॉर्ड टूटा, कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी। बस्तर में 94 साल का रिकॉर्ड टूटा, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी, बाढ़ जैसी स्थिति से जनजीवन प्रभावित।

CG Weather Update: अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, बस्तर में 94 साल का रिकॉर्ड टूटा, कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति

Chhattisgarh Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट के पास बने कम दबाव की वजह से अगले 3 दिन तक राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं। वहीं बीते 24 घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।

कहां जारी हुआ अलर्ट ?

रेड अलर्ट:

मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और बस्तर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 24 घंटे में अतिभारी बारिश (204 मिमी से अधिक) की संभावना है इन जिलों में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने और बाढ़ की स्थिति बनने की चेतावनी दी गई है।

ऑरेंज अलर्ट:

मौसम विभाग ने कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां 115-204 मिमी तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है।

येलो अलर्ट:

मौसम विभाग ने महासमुंद, धमतरी, रायपुर, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, कबीरधाम, बलरामपुर, कोरिया और सरगुजा जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां मध्यम से हल्की बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें :  Trade War: भारत-अमेरिका व्यापार में तनाव, ट्रंप ने की पीएम मोदी से 4 बार बात की कोशिश: FAZ

कहां टूटा बारिश का रिकॉर्ड

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में तेज बारिश के कारण 94 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। यहां पिछले 24 घंटे में 217.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।  वहीं पिछला रिकॉर्ड 15 अगस्त 1931 का था, जब 203.2 मिमी बारिश हुई थी।

  • दंतेवाड़ा: 190.6 मिमी
  • सुकमा: 178.2 मिमी
  • बीजापुर: 165.4 मिमी

भारी बारिश से कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया और पुल-पुलिया बह गए।

बाढ़ की स्थिति और रेस्क्यू ऑपरेशन

सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। वहीं बस में फंसे 45 लोग और बीच नदी में फंसा बाइक सवार सुरक्षित निकाला गया।  मांदर में 16 लोगों का रेस्क्यू किया गया। जबकि 6 लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकाला गया। विशाखापट्टनम में किरंदुल नाइट एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन रद्द करनी पड़ी।

अब तक की बारिश का आंकड़ा

इस मानसून सीजन में राज्य में 852 मिमी बारिश हो चुकी है।

बलरामपुर जिले में 71% ज्यादा, जबकि बेमेतरा में 49% कम बारिश दर्ज हुई।

ये भी पढ़ें : UP Weather Update: यूपी में 27 से 31 अगस्त तक कमजोर रहेगा मानसून, 31 अगस्त से फिर बरसेगी झमाझम बारिश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article