CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ेगी, रायपुर में कैसा रहेगा मौसम, सरगुजा में छाया रहेगा कोहरा

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन और पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, मौसम विभाग ने बताया सरगुजा में छाया रहेगा घना कोहरा

CG Weather Update

CG Weather Update: मकर संक्रांति से छत्तीगढ़ के मौसम में कोई बड़े बदलाव के फिलहाल आसार नहीं हैं। अगले दो दिन तक ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। राजधानी के लोगों के लिए राहत की बात यह है कि रायपुर में मौसम सामान्य रहेगा। हालांकि, सरगुजा में सर्दी के साथ लोगों को घने कोहरे से जूझना होगा। मंगलवार को पेण्ड्रा रोड में दिन में ठंडक महसूस की गई, वहीं दुर्ग में रात में पारा सामान्य से 3.3 डिग्री कम रहा, जिससे लोग ठिठुरते रहे।

दो दिन और सितम ढाएगी सर्दी

अममून मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी के बाद सूर्य के उत्तरायण होने से दिन के तापमान वृद्धि होने लगती है। जिससे कड़ाके की ठंड से राहत की संभावना रहती है, लेकिन इस बार 14 और 15 जनवरी को रात के तापमान में गिरावट आएगी। जिससे रात में सर्दी और सितम ढाएगी।

रायपुर में रात में सर्दी से राहत

रायपुर में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात टेम्प्रेचर सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक रहा यानी रात में लोगों को सर्दी से राहत रही। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री दर्ज किया गया।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

प्रदेश के प्रमुख शहरों का सोमवार को तापमान इस प्रकार रहा।

शहर का नामअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर 27.6  17.1
माना एयरपोर्ट  27.4 16.6
बिलासपुर 26.417.6
पेण्ड्रारोड 18.5  11.2
अम्बिकापुर22.0  12.1
जगदलुर 29.4 13.9
दुर्ग  28.2 10.2
राजनांदगांव 28 13.5

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव: विधानसभा घेराव के 13 साल पुराने केस में हुए रायपुर कोर्ट में पेश, 15 जनवरी को फिर सुनवाई

अगले दो दिन और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तर में अगले 48 घंटे यानी दो दिन तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ने की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश के बाकी हिस्से में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद जरूर ठंड से लोगों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: CG कांग्रेस में 3 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति: रायगढ़, मुंगेली और बस्तर में ये बने नए अध्यक्ष

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article