CG Weather Update: रायपुर सहित इन जिलों में अगले 4 दिन हल्की बारिश के आसार, जानें क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

CG Weather Update: रायपुर सहित इन जिलों में अगले 4 दिन हल्की बारिश के आसार, जानें क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान cg-weather-update-raipur-bilaspur-ka-mausam-27-to-30-oct-imd-alert-pds

CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: अक्टूबर का आखिरी सप्ताह चल रहा है। कई राज्यों से मौसम ​की विदाई हो चुकी है। तो वहीं छत्तीसगढ़ में आज फिर ​कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार मौसम विभाग ने जताया है। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दबाव के क्षेत्र बनने के आसार हैं, जिससे 27 अक्टूबर से बारिश की रफ्तार बढ़ सकती है। अगले 4 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

रायपुर मौसम अपडेट

बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है। अक्टूबर का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है, लेकिन ठंड अब तक दस्तक नहीं दे पाई है। उल्टा, रात में भी उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, कई जगहों पर तो एसी चलाने की नौबत आ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जो 27 अक्टूबर तक और मजबूत होकर बारिश बढ़ा सकता है। अगले चार दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

दंतेवाड़ा में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश दंतेवाड़ा और बड़े बचेली में 3 सेमी हुई। वहीं भैरमगढ़ और लोहांडीगुड़ा में 2 सेमी, जबकि दरभा, दोरनापाल, कोंटा, गीदम, सुकमा और बीजापुर में करीब 1 सेमी पानी गिरा।
तापमान की बात करें तो राजनांदगांव और दुर्ग सबसे गर्म रहे, जहां पारा 33.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। वहीं अंबिकापुर में सबसे कम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

फिलहाल बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व हिस्से में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह सिस्टम 25 अक्टूबर तक अवदाब में और 26 अक्टूबर तक गहरे अवदाब में तब्दील हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 27 अक्टूबर की सुबह तक यह सिस्टम चक्रवाती तूफान में बदलकर दक्षिण-पश्चिम खाड़ी तक पहुंच सकता है।

रायपुर में आज का मौसम

publive-image

राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिन का अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

आने वाले दिनों में क्या रहेगा हाल?

publive-image

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में बादल गरजने, बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने रहेंगे। यानी फिलहाल छत्तीसगढ़ में गर्मी और बरसात का मिश्रित मौसम जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री के PA के केक काटने पर एक्शन: MCB एसपी चंद्र मोहन हटाए गए, लगा ये गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article