हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में बदला हुआ है मौसम का मिजाज
-
आने वाले तीन दिनों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश
-
AWS बेमेतरा में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ ही बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश में AWS बेमेतरा में सबसे अधिक तापमान 42.20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीं नारायणपुर में सबसे कम 18.2o डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में आज भी एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) प्रदेश में अगले तीन दिनों तक तेज आंधी-तुफान के साथ ही बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम (CG Weather Update) विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले चार दिन में होने वाले मौसम में बदलाव के बारे में भी जानकारी दी है. इसमें प्रदेश में 4 दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है. इसमें शुरुआती तीन दिनों तक यह स्थिति लगातार रहेगी. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि समुद्र से आ रही हवाओं के साथ नमी भी आ रही है.
इसकी वजह से कुछ मौसमी (CG Weather Update) सिस्टम एक्टिव हुए हैं. इस समय एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका पश्चिम यूपी पर बने चक्रवात से शुरू होकर पूर्वी यूपी, बिहार, उप हिमालयीन बंगाल से दक्षिण असम तक फैली हुई है. इसी से के कारण वर्षा, तेज आंधी-तूफान के हालात निर्मित हुए हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के यात्रा भत्ता और दैनिक भत्ता में संशोधन: अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से बनाए गए नियम