CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी बारिश की रफ्तार, रायपुर-बिलासपुर और दुर्ग के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Chhattisgarh (CG) Weather Update Rain Alert 30 June: छत्तीसगढ़ में 30 जून से तेज बारिश और वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

CG Weather Update Rain Alert 30 June

CG Weather Update Rain Alert 30 June

CG Weather Update Rain Alert 30 June: छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और अब एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। 30 जून से राज्य के कई जिलों में वर्षा वितरण और उसकी तीव्रता में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बीते 24 घंटे के भीतर जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार में भारी बारिश दर्ज की गई, वहीं बाकी जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हुई है।

बिलासपुर सबसे गर्म, राजनांदगांव में सबसे कम तापमान

[caption id="attachment_848472" align="alignnone" width="976"]CG Weather Update Rain Alert 30 June Temperature CG Weather Update Rain Alert 30 June Temperature[/caption]

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में रहा। रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है। राजधानी में शनिवार रात से लेकर रविवार तक बादलों की घनी परत छाई रही, जिससे मौसम सुहावना बना रहा।

बंगाल की खाड़ी से उठेगा कम दबाव

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। इसके प्रभाव में अगले 48 घंटे में बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने से छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश (CG Rain Alert) की संभावनाएं बन रही हैं।

publive-imagepublive-imagepublive-image

इन जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं का अलर्ट

मौसम विभाग ने विशेष तौर पर कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, सूरजपुर, बलरामपुर सहित अन्य जिलों में मेघगर्जन, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी दी है।

[caption id="attachment_848476" align="alignnone" width="1019"]CG Weather Update Rain Alert 30 June WIND Warning CG Weather Update Rain Alert 30 June WIND Warning[/caption]

मौसम विभाग की अपील

विभाग ने जनता से अपील की है कि वज्रपात और तेज बारिश (CG Rain Alert) की स्थिति में अनावश्यक बाहर न निकलें। अगर बाहर हैं तो खुले मैदान या पेड़ के नीचे खड़े न हों। बिजली गिरने की घटनाएं बरसात में जानलेवा साबित हो सकती हैं। किसानों और आम नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के पूर्वानुमान को गंभीरता से लें और एहतियात बरतें।

ये भी पढ़ें:   CG Water Supply Disrupted: आपके काम की खबर.. आज बंद रहेगी पानी की सप्लाई, जल्दी निपटा लें अपने जरूरी काम

सक्रिय मानसून का असर जारी

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून के चलते आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग के ताज़ा अलर्ट से यह स्पष्ट है कि राज्य में बारिश का दौर और तेज़ होने वाला है, जिससे न केवल खेती-किसानी को लाभ मिलेगा, बल्कि गर्मी से पूरी तरह राहत मिल सकती है। हालांकि, बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें:  Business Idea: बरसात में करें इन सब्जियों की खेती, सिंचाई की जरूरत भी कम और घर आएगा मोटा पैसा, जानें ये बिजनेस आइडिया

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article