हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हुई बारिश
-
अगले तीन दिन भी कई क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार
-
आंधी तुफान के साथ बिजली गिरने की भी संभावना
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. मनेंद्रगढ़ जिले में मंगलवार को दोपहर बाद बारिश हुई. पिछले 24 घंटे के दौरान रायपुर में करीब 8 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं प्रदेश में 24 घंटे बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. तो वहीं अगले तीन दिन भी कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही आंधी तुफान के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
प्रदेश के दुर्ग, सरगुजा और बिलासपुर के संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहे. प्रदेश में अधिकतम तापमान ARG डोंगरगढ़ में 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं ARG सोनहत में सबसे कम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सरगुजा , बिलासपुर, पेंड्रा रोड और बस्तर में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा.
तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) प्रदेश में अगले तीन दिनों तक तेज आंधी-तुफान के साथ ही बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम (CG Weather Update) विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिन में होने वाले मौसम में बदलाव के बारे में भी जानकारी दी है. इसमें प्रदेश में 3 दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है. इसमें शुरुआती तीन दिनों तक यह स्थिति लगातार रहेगी. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि समुद्र से आ रही हवाओं के साथ नमी भी आ रही है.
इसकी वजह से कुछ मौसमी (CG Weather Update) सिस्टम एक्टिव हुए हैं. इस समय एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका पश्चिम यूपी पर बने चक्रवात से शुरू होकर पूर्वी यूपी, बिहार, उप हिमालयीन बंगाल से दक्षिण असम तक फैली हुई है. इसी के कारण वर्षा, तेज आंधी-तूफान के हालात हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की ये खूबसूरत वादियां कुल्लू मनाली से कम नहीं, गर्मी के मौसम में पर्यटकों की होती है पहली पसंद