रायपुर। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मॉनसून (Monsoon)का सिलसिला थम गया है। जिस कारण गर्मी और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं मॉनसून थम जाने से किसान( farmers) भी परेशान है। मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है जिसके बाद तापमान में और उमस बढ़ गई है। बंगाल की खाड़ी में कोई सिस्टम एक्टिव न होने की वजह से मॉनसून (Monsoon) का सिलसिला रूका हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 20 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी में नए सिस्टम के आसार बन रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश में फिर मॉनसून की वापसी हो जाएगी।
यहां दर्ज की हल्की बारिश
प्रदेश में मॉनसून का सिलसिला रूका हुआ है। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक बीते घंटों में में प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश देखी गई है। जिसमें सरगुजा जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई है। हालांकि जून माह से छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में औसत से 7 फिसदी कम बारीश हुई है। सिर्फ 9 जिलों में ही औसत या उससे ज्यादा बारीश हुई है।
आज हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 20 जुलाई के बाद फिर से मानसून सक्रिय होने वाला है। मध्य क्षेत्र में एक सिस्टम बनने के आसार दिख रहे हैं जिस कारण जल्द ही प्रदेश के कुछ स्थान पर हल्कि तो कुछ स्थान पर भारी बारिश(Heavy rain) की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है जिसमें मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ के इलाके बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर,दुर्ग,सरगुजा समेत कई जिलों में आज हल्की बारिश भी दर्ज की जा सकती है।
किसाने का बुरा हाल
प्रदेश में मॉनसून का सिलसिला थमने से किसानों के हाल बेहाल हैं। मौसम में तापमान की बढ़ोतरी होने से खेत पूरी तरह से सूख गए हैं। वहीं पानी नहीं मिलने से फसलें बर्बाद होना शुरू हो गई है। किसानों की माने तो अगर तीन दिनों में बारिश नहीं हुई तो फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगी। हालांकि किसानों को अब जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिर से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है।