CG Weather Update: रायपुर में जमकर बरसे बदरा, बस्तर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

CG Weather Update: रायपुर में झमाझम बारिश, बस्तर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

CG Weather Update: रायपुर में जमकर बरसे बदरा, बस्तर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

हाइलाइट्स

  • रायपुर में जमकर बरसे बदरा
  • बस्तर समेत कई जिलों में होगी भारी बारिश
  • अब प्रदेश में 249.2 मिमी बारिश दर्ज

CG Weather Update: रायपुर में सोमवार दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई।

वहीं बिलासपुर, कोरबा और गरियाबंद में सुबह तेज बारिश हुई, उसके बाद रुक-रुककर बारिश शाम तक होती रही।

वहीं बस्तर समेत कई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में सोमवार तक 249.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। जो औसत से 27 फीसदी कम है।

प्रदेश में 1 जून से अब तक 355.8 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी।

रायपुर में झमाझम बारिश से गर्मी से राहत

छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजधानी रायुपर में झमाझम बारिश हुई।

जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग (CG Weather Update) के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले कई दिनों तक जोरदार बारिश की संभावना है।

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

IMD के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दक्षिण भाग में 17 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ने के आसार हैं।

इस वजह से बन रहे बारिश के आसार

मौसम विभाग (CG Weather Update) के मुताबिक, दक्षिण ओडिशा से सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

यही नहीं झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना है।

इसके अलावा उत्तरी गुजरात और आसपास के क्षेत्रों पर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेश बना हुआ है।

दक्षिणी गुजरात तट से एक ट्रफ उत्तरी केरल तट तक जा रही है।

इन जिलों में हल्की-मध्यम बारिश की संभावना

मौसम विभाग (CG Weather Update)के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अनुसार 16 से 19 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर और बलोदाबाजार जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

ये भी पढ़ें: CGPSC के फॉर्मर चेयरमैन के यहां CBI रेड: पूर्व सचिव के घर भी दस्तावेजों की तलाश के लिए पहुंची टीम

इन जिलों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग (CG Weather Update) का कहना है कि गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव और कांकेर जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में 19 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा।

इस पूरे हफ्ते बारिश की फुहारें छत्तीसगढ़ को भिगोती रहेंगी।

कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article