cg weather update: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सो में हुई तेज बारिश,मौसम विभाग ने बताया कब तक होगी बारिश

cg weather update: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सो में हुई तेज बारिश,मौसम विभाग ने बताया कब तक होगी बरसात

cg weather update

raipur :छत्तीसगढ़ में दिन के समय तेज गर्मी पड़ रही है वहीं शाम के वक्त मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है, कुछ दिनों से ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वर्षा हो रही है। वहीं राजधानी रायपुर की बात करें तो आज यहां भी बीते कुछ घंटों में वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अन्य जिलों में भी वर्षा होने की संभावना जताई है। जिनमे सूरजपुर, दुर्ग, जशपुर, पेंड्रा, मुंगेली, बिलासपुर, बस्तर और उससे लगे एक-दो स्थानों पर आकाशी बिजली गिरने के साथ आंधी चलने की आशंका है। मौसम को लेकर बंसल न्यूज में देखिए रायपुर की स्थित।cg weather update

मौसम विभाग ने बताया पानी बरसने का कारण

एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक द्रोणीका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से मणिपुर तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश से अंदरूनी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।

कल दिनांक 3 मई को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड भी चलने की संभावना है।

प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट का दौर लगातार जारी रहने की संभावना है।cg weather update

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password