CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में तेज हवा और भारी बारिश की चेतावनी, केरल में जल्द दस्तक देगा मानसून

Chhattisgarh Rain Alert Weather Update छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण अगले सप्ताह तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना। मौसम विभाग ने तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। केरल में 2 दिन में पहुंचेगा मानसून।

CG Weather Update

CG Weather Update

Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी और सक्रिय मौसमी सिस्टम के कारण प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली की चेतावनी जारी की है। 

अगले दो दिनों में केरल पहुंचेगा मानसून

दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले 48 घंटों के भीतर केरल पहुंचने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं। इससे देश के विभिन्न हिस्सों में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आएगी।

छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही है नमी

छत्तीसगढ़ में इस समय बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर पर प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है, जिससे प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

बीते 24 घंटे में कहां-कहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।

  • बिलासपुर और पेण्ड्रा रोड: अधिकतम तापमान 35.4°C

  • दुर्ग और जगदलपुर: न्यूनतम तापमान 22.6°C

यह भी पढ़ें- नौतपा में बरसेगा पानी: MP में मई के आखिरी हफ्ते में ऐसा ही रहेगा मौसम, भोपाल-इंदौर समेत 47 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

वेदर सिस्टम का असर

वर्तमान में पूर्व-मध्य अरब सागर में एक निम्न दबाव क्षेत्र उत्तर कर्नाटक और गोवा तट के पास सक्रिय है, जो 24 घंटे में और मजबूत होकर अवदाब का रूप ले सकता है।

  • एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ तक फैली है, जिसकी ऊंचाई 3.1 से 5.8 किमी तक है।

  • दूसरी द्रोणिका मध्य पाकिस्तान से हरियाणा, उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश तक 0.9 किमी की ऊंचाई तक विस्तारित है।

24 और 25 मई को कैसा रहेगा मौसम?

24 मई को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर अंधड़ व वज्रपात की संभावना है।

  • बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग: अनेक स्थानों पर वर्षा

  • बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग: कुछ स्थानों पर हल्की बारिश

  • 25 मई को प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश के आसार

तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ क्षेत्रों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और भारी वर्षा के साथ मेघगर्जन भी हो सकता है।

रायपुर में कैसा होगा आज का मौसम 

राजधानी रायपुर में आज आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

  • अधिकतम तापमान: लगभग 35°C

  • न्यूनतम तापमान: लगभग 26°C

यह भी पढ़ें- UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अब लोगों को मिलेगी लू से राहत, 65 जिलों में बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article