CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में आंधी-तूफान के बाद जोरदार बारिश, कई जगह पेड़ गिरे, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में तेज आंधी-तूफान के बाद जोरदार बारिश, कई जगह पेड़ गिरे, इन जिलों में अलर्ट जारी

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में आंधी-तूफान के बाद जोरदार बारिश, कई जगह पेड़ गिरे, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

हाइलाइट्स

  • कोंडागांव व उसके आसपास आंधी-तूफान, बारिश
  • अचानक हुई तेज बारिश से बढ़ी लोगों की परेशानी
  • रायपुर और बस्तर क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई जिलों में लगातार तेज आंधी-तूफान और बारिश का सिलसिला (CG Weather Update) जारी है।

वहीं रविवार की सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहे। तेज आंधी-तूफान के साथ हो रही बारिश से तापमान में ठंडक घुली है।

वहीं तेज आंधी के कारण प्रदेश के कई इलाकों में पेड़ गिरे है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए फिर से आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इसका प्रभाव प्रदेश के कई इलाकों में देखा जा सकता है। छत्‍तीसगढ़ के जगदलपुर, बलरामपुर, कांकेर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आज दक्षिण छत्तीसगढ़ में कोंडागांव समेत आसपास के इलाकों में आंधी -तूफान के साथ झमाझम की संभावना है।

रायपुर-जगदलपुर रोड पर पेड़ टूटे

अचानक मौसम में आए बदलाव की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। रायपुर-जगदलपुर रोड पर कई जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए है।

कई जगहों पर बिजली के तार टूटने से गांवों में बिजली गुल हो गई है। वहीं किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है।

राजधानी रायपुर और आसपास के जिलों में भी आसमान पर काले बादल छाए (CG Weather Update) हुए है।

सरगुजा, रायगढ़ समेत डेढ़ दर्जन जिलों में बारिश के आसार

जानकरी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम राजस्थान से मध्यप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक एक द्रोणिका है।

मध्यप्रदेश और आसपास 1.5 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवात है। इस सिस्टम की वजह से समुद्र से नमी आ रही है।

राजस्थान और मध्यप्रदेश में इस वजह से बारिश हो रही है। जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है।

मौसम विभाग ने आज सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, पेंड्रा, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद,

धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव में हल्की बारिश की संभावना (CG Weather Update) जताई है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में तेज आंधी-तूफान के बाद जोरदार बारिश, कई जगह पेड़ गिरे, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

अगले पांच दिनों तक आंधी-बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ कई इलाकों में बारिश की संभावना हैं।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 13 मई से बारिश, अंधड़ और गरज-चमक पड़ने की गतिविधियां बढ़ेंगी,

इसका असर राज्य के सभी संभागों में नजर आएगा। 15 मई तक प्रदेश में यही हालात (CG Weather Update) रहेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article