CG Weather Update : अगले चार दिन रहेगा साफ मौसम, फिर लौटेगी बारिश की आहट, जानें आपके जिले का हाल

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले चार दिन तक आसमान साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश में नमी बढ़ेगी और एक बार फिर बारिश की संभावना बनेगी।

CG Weather Update

CG Weather Update

हाइलाइट्स 

  • अगले चार दिन रहेगा साफ आसमान

  • तापमान सामान्य से बढ़ेगा 2-3 डिग्री

  • बंगाल की खाड़ी से लौटेगी बारिश

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीते एक हफ्ते से जारी लगातार बारिश (Rainfall) के बाद अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा और बारिश की गतिविधियां लगभग थम जाएंगी। इस दौरान दिन का तापमान (Temperature Rise) बढ़ने के आसार हैं। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे राज्य में नमी (Moisture) बढ़ेगी और बारिश की संभावना बन जाएगी।

अगले चार दिन रहेगा साफ आसमान

मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में कोई बड़ा सिस्टम सक्रिय नहीं है। इसलिए 4 से 5 दिन तक बारिश की संभावना नहीं है और आसमान साफ रहेगा। इस बीच रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव समेत अन्य जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक दर्ज किया जा सकता है।

बारिश से मिली राहत, लेकिन अब बढ़ेगी गर्मी

लगातार हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया था और कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ था। अब बारिश थमने के बाद लोगों को धूप और उमस का सामना करना पड़ेगा। रायपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान पेंड्रारोड में 22.4 डिग्री दर्ज किया गया।

बंगाल की खाड़ी से आएगी नमी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 4 दिन बाद बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम विकसित होगा। इससे समुद्र से नमी आएगी और प्रदेश के उत्तरी व मध्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो सकती है। वहीं कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : CG NAN Scam: नान घोटाले में बड़ा एक्शन ! रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला के बंगले पर पहुंची ED, गिरफ्तारी की तैयारी तेज

पिछले सप्ताह रही अच्छी बारिश

पिछले सप्ताहभर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश (Light to Moderate Rain) हुई। कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) भी दर्ज की गई। इससे प्रदेश में औसत वर्षा की मात्रा में इजाफा हुआ है। किसानों को इससे फायदा हुआ, लेकिन अब मौसम साफ होने से धान की फसल को धूप मिलने का भी लाभ मिलेगा।

मौसम विभाग ने सलाह दी है कि अगले कुछ दिनों तक लोग गर्मी और उमस से बचाव करें। साथ ही, बारिश लौटने पर फसलों की देखभाल और जलभराव की स्थिति के लिए पहले से तैयारी कर लें।

ये भी पढ़ें :  Raipur Police Transfer : रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 6 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article