CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में मौसम के बदले तेवर, चार दिन बाद और तेज होगी बरसात

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है। रायपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी है।

CG Rainfall Alert Mausam Weather Update

CG Rainfall Alert

हाइलाइट्स

  • रायपुर समेत कई जिलों में मूसलधार बारिश
  • 8 अगस्त से भारी बारिश का दौर होगा और तेज
  • 30 से अधिक जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से मौसम करवट ले रहा है। गुरुवार की देर शाम रायपुर (Raipur Weather) में तेज बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी, और आज भी बादल छाए रहने के आसार हैं। मौसम विभाग (IMD Chhattisgarh Alert) ने आने वाले चार दिनों में बारिश की गतिविधियों में तेज़ी (Rain Activity Increase) की चेतावनी दी है। साथ ही कुछ जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जिससे स्पष्ट है कि भारी बारिश (Heavy Rain in Chhattisgarh) के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा।

राजधानी में राहत, लेकिन खतरे की चेतावनी

रायपुर में बीते 24 घंटे में करीब 5 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। बादलों की गड़गड़ाहट और ठंडी हवाओं (Rain and Thunderstorm in Raipur) ने मौसम को सुहाना बना दिया। वहीं आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश (Light Rain Possibility) हो सकती है।

भारी बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) और बांग्लादेश क्षेत्र में ऊपरी हवा के चक्रवातीय परिसंचरण (Upper Air Cyclonic Circulation) के कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। इसके असर से 8 अगस्त को प्रदेश के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rain) और कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) हो सकती है। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ (North Chhattisgarh Rain Alert) में तेज बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका बनी हुई है।

[caption id="attachment_873838" align="alignnone" width="1081"]CG Weather Update CG Weather Update Temperature[/caption]

इन इलाकों में गिरी बारिश

राज्य के कई हिस्सों में पहले से ही अच्छी बारिश हो रही है। कुसमी और रायपुर में 5 सेमी, पाटन में 4 सेमी, लाभांडीह, सामरी, राजिम, नारायणपुर, बालोद, दरभा और गुंडरदेही जैसे इलाकों में 2 सेमी तक वर्षा दर्ज की गई है। इन आंकड़ों से साफ है कि मानसून का दूसरा दौर (Second Phase of Monsoon) अब प्रभावी हो रहा है।

इन जिलों में अगले तीन घंटों के लिए यलो अलर्ट

मौसम विभाग (CG Weather Update) ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर सहित कुल 30 से अधिक जिलों के लिए बारिश और गरज-चमक के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert for Rain, Thunderstorm and Lightning) जारी किया है। इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने (Lightning Strike), तेज हवा (High Wind Speed 30-40 KMPH) और बारिश की आशंका जताई गई है।

ये भी पढ़ें:  CG क्रेडा चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी को क्लीनचिट: ऊर्जा सचिव की जांच रिपोर्ट में नहीं मिले कोई साक्ष्य, क्या थे आरोप?

मौसम की अपडेट पर रखें नजर

मौसम विभाग की ओर से जारी इस चेतावनी के बाद आम लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम अपडेट (bad weather updates), बिजली गिरने के जोखिम और तेज हवाओं से बचाव के लिए सतर्क रहें। खुले में न जाएं, और मौसम संबंधित सूचनाओं पर नज़र रखें।

यह समय सावधानी बरतने का है क्योंकि जैसे-जैसे मानसून (Chhattisgarh Monsoon 2025) आगे बढ़ रहा है, बारिश की तीव्रता (rain intensity) भी बढ़ती जा रही है। बारिश जहां राहत लेकर आई है, वहीं अलर्ट भी कि मौसम कभी भी करवट ले सकता है।

ये भी पढ़ें:  CG Constable Bharti 2025: छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें परीक्षा की तारीख और अन्य डिटेल्स

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article