CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज अंधड़ चलने के साथ बारिश के आसार, आगामी 5 दिनों में बढ़ सकता है तापमान

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गुरुवार और शुक्रवार को भी देर शाम या रात तक कुछ इलाकों में अंधड़ चलने के साथ बारिश के आसार है.

CG Weather Update: आज बिलासपुर, सरगुजा समेत इन जिलों में हो सकती है बारिश, अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं

   हाइलाइट्स

  • आज कुछ इलाकों में अंधड़ चलने के साथ बारिश के आसार
  • प्रदेश भर में सर्वाधिक गर्म तिल्दा रहा
  • आगामी दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा

CG Weather Update:छत्तीसगढ़ में द्रोणिका के प्रभाव के चलते गुरुवार और  शुक्रवार को भी देर शाम या रात तक कुछ इलाकों में अंधड़ चलने के साथ बारिश के आसार है. इसके साथ ही आगामी 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. 

मंगलवार रात को बारिश होने के चलते बुधवार को भी थोड़ी नमी रही. इसके असर से राजधानी रायपुर का अधिकत तापमान (CG Weather Update)  सामान्य से एक डिग्री कम 39.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश भर में सर्वाधिक गर्म तिल्दा रहा. एआरजी तिल्दा का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

   पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री दर्ज

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आगामी दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा. उसके बाद मौसम साफ होगा और अधिकतम तापमान (CG Weather Update) में बढ़ोतरी होगी. आज देर शाम या रात के वक्त प्रदेश के कुछ इलाकों में अंधड़ और बारिश हो सकती है. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री व अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

   बारिश के साथ ही अंधड़ चलने की संभावना 

मौसम विज्ञानियों ने बताया कि एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका तेलंगाना व उसके आसपास से तमिलनाडु तक है. इसके प्रभाव से आज प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही अंधड़ चलने की संभावना है. हालांकि तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा व अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: Earthquake in Jagdalpur: जगदलपुर में भूकंप के झटके, कुछ सेकंड के लिए थरथराई जमीन, घबराए लोग निकले घर के बाहर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article