हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर शुरू
-
प्रदेश का पारा 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
-
डोंगरगढ़ का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश का पारा 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. शुक्रवार को ARG डोंगरगढ़ का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. दोपहर की तपती धूप के साथ अब गर्म हवाएं चलने शुरू हो गए हैं.
दिन के साथ-साथ रात के तापमान (CG Weather Update) में भी बढ़ोतरी हो गई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आज से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और बिजली गिरने की संभावना है.
प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़ चलने के साथ बारिश भी होगी. अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट हो सकती है.
तापमान में हुई बढ़ोतरी के चलते अब उमस बढ़ती जा रही है. गर्म हवाएं भी चलने लगी है. बढ़ती उमस ने बेचैनी भी बढ़ा दी है और लोग परेशान होने लगे है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आज प्रदेश के कुछ इलाकों में अंधड़ और बारिश की संभावना है. वहीं राजनांदगांव, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में ग्रीष्म लहर भी चलने की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मराठवाड़ा और उसके आसपास 0.9 ऊंचाई तक फैला है. इसके चलते आज प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या गरज चमक के साथ छीटें पड़ सकते हैं.
बारिश की गतिविधि अलग-अलग क्षेत्रों में होगी. अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान घट सकता है.