CG Weather Update 2024: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले दो दिन सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश के संभावना जताई है. तो वहीं दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग के जिलों में अगले तीन दिन हल्की और कम बारिश होने के आसार हैं. बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई. बिलासपुर में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को बारिश से लोगों को राहत मिली.
प्रदेश में आज भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना भी है. वहीं 8 जुलाई से बिलासपुर संभाग में झमाझम बारिश होने की संभावना है.
रायपुर में जुलाई में 6 फीसदी तक ज्यादा बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने इस साल रायपुर में जुलाई महीने में औसत से 6 फीसदी तक ज्यादा बारिश होने की संभावना (CG Weather Update 2024) जताई है. इस दौरान 15 रेनी डे और 15 दिन बारिश वाले रहेंगे. जुलाई के महीने में राजधानी में औसतन 392 मिमी वर्षा होती है. इस साल 400 मिमी तक बारिश हो सकती है. इस बार पूरे मध्य भारत में अच्छी बारिश के आसार है. जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई का मानसून की कुल बारिश में बड़ा योगदान होता है. इसी महीने में मानसून सीजन के कोटे की तकरीबन 34 फीसदी बारिश हो जाती है. मौसम विभाग ने इस साल जुलाई के महीने में मध्य भारत में 106 फीसदी बारिश का अनुमान जताया है.
इसलिए हो रही झमाझम बारिश
IMD ने अगले दो से तीन दिनों तक झमाझम बारिश (CG Weather Update 2024) की संभावना जताई है. जुलाई की शुरुआत में बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम और पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की गतिविधियां तय करती है। जुलाई में अच्छी बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें: रायपुर में बैंक मैनेजर 44 लाख की ठगी का शिकार: ठग ने ऐसे ऐंठ लिए पैसे, बैंककर्मी ने रिश्तेदारों से भी ले लिए थे उधार