Advertisment

CG Weather Update:छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 5 दिन तक बारिश के आसार, उत्तर के जिलों में भारी वर्षा की संभावना

Chhattisgarh (CG) Weather Update 2-3-july: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राज्य के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश और अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। रायपुर सहित कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। जानिए अगले 5 दिन का मौसम अपडेट।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh (CG) Weather Update 2-3-july

Chhattisgarh (CG) Weather Update 2-3-july

Chhattisgarh (CG) Weather Update 2-3 July: छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरे शबाब पर है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर और सूरजपुर जैसे उत्तर छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इससे किसानों को राहत तो मिलेगी, लेकिन जलभराव और जनजीवन पर असर की भी आशंका है।

Advertisment

वर्तमान सिस्टम दे रहा है बारिश को गति

CG Weather Update

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, झारखंड और उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों को बल मिल रहा है। इसके साथ ऊपरी हवा में 5.8 किलोमीटर तक एक चक्रीय चक्रवात भी बना हुआ है जो धीरे-धीरे पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसके अलावा श्रीगंगानगर से पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली मानसून द्रोणिका भी बारिश को बढ़ावा दे रही है।

बीते 24 घंटे में कई जगह झमाझम बारिश

पिछले 24 घंटों में सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभागों के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिससे वातावरण में ठंडक और नमी दोनों बढ़ गई हैं।

CG Weather Update

कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार सूरजपुर और बलरामपुर में गरज-चमक, आकाशीय बिजली, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोरिया सहित कई जिलों में हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है।

Advertisment

अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में वर्षा संभावित है, जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। बीते 24 घंटों में सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभागों में भारी वर्षा दर्ज की गई, जिसमें शंकरगढ़ में सर्वाधिक 16 सेमी बारिश हुई।

CG Weather Update

झारखंड के पास बना सिस्टम दे रहा है बारिश को मजबूती

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार झारखंड और उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो 5.8 किमी तक ऊंचाई पर फैले चक्रवातीय परिसंचरण से जुड़ा है। यह सिस्टम धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है।

रायपुर में बादल छाए रहने के आसार

रायपुर शहर में 2 जुलाई को आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। दिनभर मौसम (CG Weather Update) खुशनुमा रहेगा और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन, वज्रपात और भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मौसम की यह नरमी आम लोगों और किसानों दोनों के लिए राहत भरी है।

Advertisment

[caption id="attachment_850431" align="alignnone" width="1053"]cg weather temperature cg weather temperature[/caption]

कृषि के लिए अनुकूल समय, लेकिन सतर्कता जरूरी

मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम अपडेट पर ध्यान रखें और भारी वर्षा की स्थिति में खेतों से अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था करें। साथ ही नागरिकों को भी खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने की अपील की गई है, विशेषकर उत्तरी छत्तीसगढ़ के संवेदनशील इलाकों में।

ये भी पढ़ें:  ECI Action CG: छत्तीसगढ़ के इन राजनीतिक दलों पर चुनाव आयोग की सख्ती, जारी किया नोटिस, होगी डीलिस्टिंग की प्रक्रिया

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Caste Census 2027: छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना की तैयारियां तेज, IAS Manoj Pingua को राज्य शासन ने दी बड़ी जिम्मेदारी

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
CG weather update weather forecast raipur Chhattisgarh Rain Alert raipur weather update रायपुर मौसम अपडेट Chhattisgarh Rain News छत्तीसगढ़ बारिश समाचार छत्तीसगढ़ मानसून रिपोर्ट monsoon 2025 CG Chhattisgarh monsoon report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें