रायपुर। छत्तीसगढ़ में पोस्ट मॉनसून का दौर शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में आज सुबह से ही बारिश देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने भी सेमवार 18 अक्टूबर को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की माने तो निम्न दाब का क्षेत्र तेलंगाना और उसके आसपास पास बना हुआ है। साथ ही हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। जिस कारण प्रदेश में आज यानी 18 अक्टूबर को कई स्थानों पर भारी तो कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। बता दें कि प्रदेश में मॉनसून ने विदाई ले ली है लेकिन चक्रवात के असर के कारण कई जिलों में बारिश देखी जा रही है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं कवर्धा में आज सुबह से ही गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है। जिस कारण किसानों की चिंता और बढ़ गई है। इसके साथ ही बारिश के चलते तापमान में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।