हाइलाइट्स
-
रायगढ़ में हुई हल्की बारिश से मतदान हुआ प्रभावित
-
छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
-
अचानक फिर से हुआ मौसम में बदलाव
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसके साथ ही मौसम भी खूब गर्म है।
यहां 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है, वहीं कांग्रेस में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से देश की राजधानी दिल्ली तक जमकर घमासान मचा हुआ है।
इन सबके बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में आंधी और गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इधर रायगढ़ हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में ठंडक घुलने से मतदाताओं को काफी राहत मिली है।
सरगुजा संभाग में तेज आंधी के साथ बारिश, वोटिंग प्रभावित
सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर समेत क्षेत्र के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। आंधी बारिश के कारण मतदान की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। क्योंकि दोपहर के समय में 3 बजे के बाद दिन के तापमान में गिरावट होना शुरू हो जाती है। ऐसे में अब बारिश होने से मतदाता घर से ही नहीं निकल पा रहे हैं। इतना ही नहीं कई मतदान केंद्रों पर मतदाता कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। ये बारिश और आंधी से बचने के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचे।
रायगढ़ में हुई बारिश से मतदान हुआ प्रभावित
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने कुछ जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते आज रायगढ़ में अचानक मौसम बदला और बारिश हो गई। हालांकि बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई। बारिश के बाद से तापमान में गिरावट हुई है, वहीं धूप का असर भी कम हो गया है। इससे मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को भी काफी राहत मिली है।
बता दें कि जब रायगढ़ में बारिश हुई तो उस समय मतदाता वोट डालने के लिए अपनी बारी के इंतजार में कतार में लगे हुए थे। जब बारिश शुरू हुई तो मतदाता बारिश से बचने के लिए मतदान केंद्र और अन्य आसपास के सुरक्षित स्थान पर छिपने के लिए भागे।
9 जिलों में आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में आंधी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि मंगलवार को बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा में आंधी चलने की संभावना है। आंधी अलग-अलग स्थानों पर सतही हवा के कारण आने की संभावना है।
प्रदेश में गर्मी भी तेज, बेमेतरा सबसे गर्म रहा, रायपुर में पारा 43.6 डिग्री दर्ज
मौसम विभाग (CG Weather Update)के मुताबिक रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री रहने की संभावना है।
ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार या उसके करीब पहुंच गया है।
रविवार को प्रदेश में सबसे गर्म बेमेतरा रहा। यहां तापमान 44 डिग्री के पार चला गया। रायपुर में पारा 43.6 डिग्री रहा।
ये सीजन की सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। 10 साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है।
इस वजह से प्रदेश में आंधी और बारिश की संभावना
मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, एक सिस्टम मराठवाड़ा से आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक फैला हुआ है।
इसके अलावा उत्तर पूर्वी बिहार के ऊपर चक्रवाती सिस्टम बन रहा है। एक द्रोणिका गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए उत्तर ओडिशा तक फैली हुई है।
प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट
दोनों सिस्टम (CG Weather Update) के कारण ही प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
हालांकि इसका असर ज्यादा समय तक नहीं रहेगा।
इस वजह से बारिश होने के बाद भी तापमान में ज्यादा कमी नहीं आएगी।
राजधानी रायपुर में ही तापमान 43 डिग्री के आसपास पहुंचने का अनुमान है।
रायपुर में गर्मी का रिकॉर्ड बना
मौसम विशेषज्ञ (CG Weather Update) के मुताबिक मई के अंतिम सप्ताह में भीषण गर्मी का ट्रेंड रहा है।
पिछले 10 साल में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब मई के पहले सप्ताह में ही पारा 44 या इसके करीब पहुंचा है।
अलबत्ता यहां दूसरे पखवाड़े में ही तापमान 44 या उसके पार पहुंचता है।
इन जिलों में होगी बूंदाबांदी
मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मई को सरगुजा संभाग के सभी छह जिले-सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर और सूरजपुर-साथ ही बस्तर संभाग के कांकेर जिले में गरज के साथ बारिश की चेतावनी है।
बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, बेमेतरा और मुंगेली के कुछ हिस्सों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: 60 कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का हाथ, स्वास्थ्य कर्मचारियों का जेल भरो आंदोलन, रक्षाबंधन के लिए स्पेशल ट्रेन आज से
ये खबर भी पढ़ें: CG News: ‘रिश्तेदारों ने गोवा में किया गैंगरेप,’ पीड़ित महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती
9 मई या उसके बाद बारिश के आसार
इसी क्रम में 8 मई तक राज्यभर में मौसम (CG Weather Update) शुष्क रहेगा। 9 मई या उसके बाद सबसे पहले दक्षिण छत्तीसगढ़ में हलचल शुरू होगी।
वहां कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होगी। हालांकि, वहां भी 15 मई के पहले हल्की बारिश के ही आसार हैं।
फिलहाल छत्तीसगढ़ के आस-पास कोई बड़ा और मजबूत सिस्टम नहीं है। इस वजह से ज्यादा बारिश नहीं होगी। कहीं-कहीं अंधड़ और हवाएं चल सकती है।