CG Weather Today: अब भी बारिश का इंतजार, जून में 17 फीसदी कम बारिश, इन दो जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

CG Weather Today: जून के माह में 17 प्रतिशत बारिश कम हुई। ऐसे में प्रदेशभर के किसानों की नजरें आसमान की ओर टिकी हुई हैं। आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

CG Weather Today

CG Weather Today Update: राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में लोग अब भी अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश की संभावना जताई है। किसानों को अब तक की कम बारिश से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अब तक औसतन 17% कम बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून तक प्रदेश में 204.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक सिर्फ 17% कम बारिश दर्ज की गई है। कुछ जिलों में बारिश अच्छी हुई है तो कुछ जगह बेहद कम।

  • बलरामपुर: सबसे ज्यादा बारिश – 345.6 मिमी
  • बेमेतरा: सबसे कम बारिश – 69.7 मिमी
  • रायपुर: अब तक – 125.5 मिमी

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज कुछ जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। अगले तीन घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

  • तेज बारिश: बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा
  • गरज-चमक के साथ बारिश: रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सरगुजा

इन जिलों में हल्की बारिश के आसार

इन जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है:

बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर।

किसानों की नजरें आसमान पर टिकीं

बारिश में हो रही देरी से किसानों की खेती-किसानी पर असर पड़ रहा है। अब तक धान की बोनी भी पूरी रफ्तार में शुरू नहीं हो सकी है। किसान अच्छी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि खेतों में काम तेजी से आगे बढ़ सके।

CG News: हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के खिलाफ फिर केस दर्ज, 15 लाख रुपए कर्ज देने के बदले जबरन 50 लाख 51 हजार वसूलने का आरोप

CG News Rohit Tomar

CG News: रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके साथियों के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article