CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। आने वाले दिनों में गर्मी का सितम जारी रहेगा।
आने वाले दिनों में इससे राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बीते दिन भी प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है।
मंगलवार को राजधानी रायपुर में पारा 45.8 डिग्री पहुंच गया. वहीं मुंगेली प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा यहां पारा 47.3 डिग्री पहुंचा।
बीते 24 घेंट ऐसा रहा मौसम
प्रदेश में बीते 24 घंटे में भीषण गर्मी देखने को मिली. राजधानी समेत कई शहरों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंचा.
मुंगेली मंगलवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा.वहीं महासमुंद में 46.7, बिलासपुर में 46.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. कई शहरों में लू भी चली.
आज कैसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) में आज भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश के कई जिलों में पारा आज 45 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है.
हालांकि मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के बाद हल्की बारिश की संभावना जताई है. जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है.
वहीं इन 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना भी जताई है.
ये खबर भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन से कचरे में लगी आग: सुलगते-सुलगते घर को चपेट में लिया, परिवार के 3 लोगों की जिंदा जलने से मौत
इन जिलों में लू चलने के आसार
राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कई जिलों में आज लू चलने के आसार हैं.
दिन के साथ-साथ इन जिलों में रात का तापमान भी बढ़ेगा. बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जीपीएम, जांजगीर-चांपा,
कबीरधाम, केसीजी, कोरबा, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है.
बता दें प्रदेश में मानसून के दस्तक देने में अभी 2 सप्ताह का समय है. मौसम विभाग ने 16 जून तक प्रदेश में मानसून के पहुंचने की संभावना जताई है.