हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी पड़ेगी
-
कई जिलों में आंधी- बारिश की संभावना
-
केरल में प्री मानसून का असर सीजी में दिखेगा
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इस समय मौसम का मिजाज कुछ अलग ही नजर आ रहा है। चार दिन बाद यानी 25 मई से नौ तपा शुरू हो रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में कहीं बारिश तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।
मौसम (CG Weather Update) विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश के रायपुर संभाग के कुछ इलाकों और बस्तर संभाग के कई इलाकों में आज मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही सरगुजा संभाग में भी एक-दो जगह हल्की बारिश की संभावना है।
इसलिए बनी मौसमी खिचड़ी
मौसम (CG Weather Update) विभाग ने जानकारी दी कि मध्य छत्तीसगढ़ के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
इतना ही नहीं प्रदेश में एक ओर समुद्र से नमी वाली हवा आ रही है। वहीं दूसरी ओर मरुस्थल की तरफ से भी शुष्क हवा आ रही है।
इसी के चलते कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है तो कहीं-कहीं गर्मी महसूस हो रही है।
40 डिग्री के पार पारा
छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) में पिछले 24 घंटे के दौरान रायपुर, बिलासपुर, पेंड्रा और अंबिकापुर में दिन का तापमान 41 से 42 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया।
तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के कारण यहां गर्मी का अहसास हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को रायपुर के गरियाबंद व धमतरी में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश में इन स्थानों पर बारिश का अलर्ट
देश में प्री मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है। केरल के अधिकतर जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिसका असर अब छत्तीसगढ़ में दिखाई देगा यानी प्रदेशवासियों को गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यानी कई जिलों में आंधी- बारिश के आसार हैं।
प्रदेश के कई जिला में आज आंधी-बारिश के आसार
मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आंधी चलने वाली है।
विभाग के अनुसार, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, सूरजपुर और सरगुजा जिले के लिए अलर्ट जारी किया। इन जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश (CG Weather Update) हो सकती है।
गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दिनों प्रदेश के कई जिलों के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। हालंकि, लोगों को गर्मी से अभी भी राहत नहीं मिली है। लेकिन अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना (CG Weather Update) जताई जा रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में शराब खरीदने के लिए अब नकद रुपए जरूरी नहीं, राज्य में फॉरेन लिकर की कैशलेस बिक्री की शुरुआत