CG WEATHER TODAY:प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर :मानसून के आगमन के साथ ही भारी बारिश का आगमन हो चुका है।बता दें मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।कारण बताते हुए मौसम विभाग ने कहा है।एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा झारखंड और उससे लगे उड़ीसा के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।प्रदेश में कल दिनांक 23 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम और तेज वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ सीटें पड़ने की संभावना है।वहीं प्रदेश में कई स्थानों पर भारी वर्षा और वज्रपात भी हो सकती है।CG WEATHER TODAY
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, राजधानी का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। उसूर 11 सेमी, बस्तानार 8 सेमी, कटेकल्याण-गीदम 7 सेमी, भानुप्रतापपुर 6 सेमी, दरभा-पेंड्रा-महासमुंद 3 सेमी वर्षा दर्ज हुई है।वही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई है।CG WEATHER TODAY
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, आज बुधवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार है।इन दिनों मानसूनी तंत्र के साथ ही द्रोणिका के प्रभाव के चलते प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार है। साथ ही बिजली भी गिर सकती है। आने वाले दिनों में प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार है, जो किसानों की फसल के लिए लाभदायी रहेगी।CG WEATHER TODAY
5 days rainfall forecast for Chhattisgarh state. Dated 22.06.2022
छत्तीसगढ़ राज्य में 5 दिन का बारिश का पूर्वानुमान। दिनांक 22.06.2022#imdraipur #mausamvibhag #weatherforecast pic.twitter.com/IRllF0rvdI— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) June 22, 2022
0 Comments