हाइलाइट्स
-
6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
-
तीन घंटे में 10 जिलों में आंधी-बारिश
-
कोरबा में सिंचाई करने छोड़ा पानी
CG Weather Today Alert: छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से कहीं जोरदार बारिश तो कहीं धूप निकल रही है। इसी बीच आज 11 जुलाई को मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के 10 से ज्यादा जिलों में आंधी चलते के साथ ही बिजली की गड़गड़ाहट होगी। आंधी के साथ ही बारिश की संभावना भी जताई है।
जिलेवार मौसम की चेतावनी दिनांक 10.07.2024 से 14.07.2024 तक Districtwise Five Days Weather Warning for Chhattisgarh date: 10.07.2024 to 14.07.2024 #imdraipur #weatherforecast #mausamvibhag pic.twitter.com/eoydBi3DWY
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) July 10, 2024
आईएमडी रायपुर (CG Weather Today Alert) ने जानकारी दी कि दोपहर में 1 बजे के चार बजे के बीच कभी भी बारिश हो सकती है। बारिश अगले तीन घंटे में बालोद, दुर्ग, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी और मध्यम बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के 6 जिलों में आज हैवी रेन अलर्ट
आईएमडी रायपुर (CG Weather Today Alert) ने एक और चेतावनी जारी की थी। इसमें आज गुरुवार को प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही लोगों से बारिश के दौरान सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है।
हालांकि प्रदेश के कई हिस्सों में अभी बारिश का इंतजार है। बारिश की कमी से किसानों को चिंता होने लगी है। वहीं जिन जिलों में जोरदार बारिश हो रही है, वहां के किसानों को काफी राहत है।
20 जिलों में हुई औसत से कम बारिश
प्रदेश के 20 जिले ऐसे हैं, जहां औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि सुकमा जिले में सबसे ज्यादा बारिश (CG Weather Today Alert) रिकॉर्ड की गई है। सुकमा में 347.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
सरगुजा में 95.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 210.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। यह आंकड़ा 1 जून से 10 जुलाई तक का है।
ये खबर भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च की पहली स्मार्ट रिंग: सिंगल चार्ज में चलेगी 7 दिन, FREE में मिलेंगे AI फीचर्स, फिटनेस का रखेगी ख्याल
कोरबा में छह दिन से बारिश नहीं
छत्तीसगढ़ (CG Weather Today Alert) के कोरबा जिले में मौसम रूठा हुआ है। कोरबा जिले में 6 दिनों से बारिश नहीं हुई है। बारिश थमने से खेतों के लिए पानी की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में हसदेव बराज के दोनों नहरों से पानी छोड़ा जा रहा है।
2900 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बता दें कि इस बराज से 2 लाख 55 हजार हेक्टेयर की सिंचाई होती है। इस बराज से कोरबा के दो ब्लॉक के किसानों को लाभ मिलता है।