छत्‍तीसगढ़ का बदला मौसम: आज रायपुर-सरगुजा और बस्‍तर संभाग में अगले तीन घंटे में बारिश, तीन डिग्री तक गिरेगा पारा

CG Weather Update: रायपुर-सरगुजा और बस्‍तर संभाग में अगले तीन घंटे में बारिश, अगले 3 घंटों में धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने और हल्की बारिश होने की संभावना है।

CG Weather Update

CG Weather Update

हाइलाइट्स 

तीन संभाग में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट 

दो-तीन डिग्री तक आएगी तापमान में गिरावट

राजनांदगांव में प्रदेश का सबसे ज्‍यादा पारा

CG Weather Update: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के पांच जिलों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज (2 अप्रैल, बुधवार) को इन क्षेत्रों में तेज हवाओं और बारिश की संभावना है। दो दिनों तक तापमान स्थिर रहने के बाद 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि अगले 3 घंटों में धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने और हल्की बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

इसलिए बदला छत्‍तीसगढ़ का मौसम

IMD Rain Fall Alert

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक टर्फ (दबाव का क्षेत्र) दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक गुजर रहा है। साथ ही, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती हवाओं का घेरा) भी सक्रिय है, जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

4 अप्रैल तक तापमान में आएगी गिरावट

प्रदेश में अचानक से मौसम में बदलाव हुआ है। इसके चलते रायपुर, सरगुजा और बस्‍तर संभाग में बारिश के आसार के चलते तापमान में गिरावट आएगी। इसी के साथ ही आने वाले 24 घंटों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसी के साथ ही तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

राजनांदगांव में सबसे ज्‍यादा पारा

IMD Raipur

पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में मौसम ड्राई रहा। इसी के चलते प्रदेश में अभी भी कई इलाकों में भीषण गर्मी का अहसास रहेगा। मैदानी इलाके दुर्ग संभाग के राजनांदगांव में सबसे अधिक तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा सबसे कम तापमान सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में 15 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में इन जगहों पर भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: स्पेशल ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, 12 मई को अमृतसर से होगी रवाना, जानें पूरी डिटेल्स

आज रायपुर में कैसा रहेगा मौसम?

आज 2 अप्रैल को रायपुर में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि संभाग के जिलों में बारिश होगी। यहां बुधवार को दिन का पारा 39 डिग्री और रात का पारा 24 डिग्री तक रह सकता है। आने वाले दिनों में हल्की बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है।

अगले 48 घंटों में कैसा रहेगा छत्‍तीसगढ़ का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में प्रदेशभर में हल्की बारिश हो सकती है। बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट होगी और गर्मी का प्रभाव कम होने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में निकली भर्ती: CGPSC ने सहायक संचालक के 30 पदों पर निकाली भर्ती, देखें परीक्षा संबंधी जरूरी तारीख

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article