CG Weather News: आज शाम हुई मूसलाधार बारिश से राजधानी में भयंकर जल भराव हुआ। रायपुर में लगातार उन जगहों पर पानी भर रहा है जहां आज तक कभी नहीं भरता था। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग देर रात तक जल निकासी में जुटे रहे।
कैबिनेट मंत्री के घर के सामने भी जल भराव
जिले कुछ घंटे की बारिश में ही प्रदेश के दो दिग्गज कैबिनेट मंत्री के घर के सामने जल भराव हो जाता है। जिसको इस पूरे 5 साल में तक हल नहीं कर पाए। आज पचपेड़ी नाका, उद्योग भवन, तेलीबांधा, लोधी पारा, पंडरी पूरा पानी ही पानी था।
जल भराव के चक्कर में एंबुलेंस फंसी
लोगों का कहना था कि हमारा शहर कितना स्मार्ट हुआ कितना सजा संवरा यह महत्वपूर्ण नहीं है। उस परिवार के ऊपर क्या बीती होगी जो सिर्फ और सिर्फ जल भराव के चक्कर में घंटों जाम में एंबुलेंस फंसी रही। वहीं निगम ने एक बयान में कहा है कि बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम ने शहर के दुर्गा मन्दिर के सामने चौरसिया कॉलोनी में जल के भराव की शिकायत पर जाकर निकासी की।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: दिल्ली में दावेदारों की ‘किस्मत’ लॉक, बीजेपी-कांग्रेस की लिस्ट फाइनल, जल्द होगी जारी
छत्तीसगढ़ न्यूज हिंदी, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ की खबर, छत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूज, Chhattisgarh news hindi, chhattisgarh news, chhattisgarh ki khabar, chhattisgarh latest news, CG Weather News