हाइलाइट्स
-
बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की संभावना
-
बारिश के चलते लोगों को गर्मी से मिली राहत
-
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी बारिश के साथ गिरे ओले
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में सोमवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और खैरागढ़ समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई. साथ ही कई जिलों ओले भी गिरे. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने का अनुमान है. इससे गेंहू, सब्जी और आम की पैदावार प्रभावित हो सकती है. हालांकि बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है. वहीं कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने से पक्षियों की भी मौत भी हुई है.
जमीन की सतह बर्फ से ढकी
सोमवार की दोपहर जीपीएम जिले में अचानक मौसम (CG Weather News) बदला और तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई और जमकर ओले गिरे. मड़वाही, दानीकुंडी, ऐंठी और धरहर सहित कई गांवों में ओलावृष्टि इतनी अधिक हुई कि जमीन की सतह चारों ओर बर्फ से ढक गई. रविवार की शाम को भी काफी बारिश हुई थी और लोगों को काफी देर तक बिजली गुल होने की समस्या भी उठानी पड़ी थी.
फसलों को नुकसान होने की संभावना
बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया था. इसको लेकर पहले से अलर्ट भी जारी कर दिया था. ऐसे में कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि के चलते खेत में खड़े गेंहू की फसल और सब्जी को नुकसान होने की संभावना है. इसके साथ ही मुनगा और आम की पैदावार भी प्रभावित हो सकती है. ओला की मार से आम के बौर और मुनगा के फूल झड़ गए हैं. अचानक ओलावृष्टि से पक्षियों की भी मौत हो गई है.
ग्राम मडवाही के ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर को बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. इस प्राकृतिक आपदा से ग्रामीणों को काफी नुकसान पहुंचा है. ओला के चलते चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रहे थे. बारिश और ओला वृष्टि के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: MP Weather Update:मौसम का बदला मिजाज, MP के कई जिलों में जोरदार बारिश, किसानों की फसल बर्बाद