CG Weather News: बारिश से सड़कों पर घुटने तक आया पानी, खारुन नदी का जलस्तर भी बढ़ा

रायपुर। CG Weather News: छत्तीसगढ़ रायपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया है। भाठागांव के सड़कों में भी जलभराव।

Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

रायपुर। CG Weather News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया है। भाठागांव के सड़कों में भी ऐसे ही जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है, जिसके चलते लोगों को एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

राजधानी की सड़कें जलमग्न हो गईं

रायपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते राजधानी की सड़कें जलमग्न हो गईं हैं। बता दें कि बारिश के मौसम में हर बार इस क्षेत्र में ऐसे ही जलभराव की स्थिति देखने को मिलती है। रायपुर में बीते 4 दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं।

खारुन नदी का जलस्तर भी बढ़ा

रायपुर की सबसे बड़ी नदी खारुन का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है, जिसे देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। सेल्फी लेते भी नजर आ रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई भी सुरक्षाकर्मी यहां तैनात नहीं है। लापरवाही के कारण हर साल यहां कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।

छत की सफाई करना युवक पड़ा भारी

इधर, सीजी के दुर्ग में बारिश में छत की सफाई करना एक युवक के लिए भारी पड़ गया। सफाई करते वक्त युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे करंट लगने से युवक की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक टिफिन सेंटर चलता था। मोहन नगर थाने क्षेत्र की इस घटना के बाद से मृतक के घर में मातम छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें- 

McDonald Drive Thru Restaurant: देश का पहला ‘ड्राइव थ्रू रेस्तरां’ खुला, बिना वाहन से उतरे दे पाएगे आर्डर

MP Elections 2023: बीजेपी अब “दृष्टि पत्र” से करेगी घोषणा, मंडल में रखी जाएंगी सुझाव पेटियां

Pandit Pradeep Mishra: दतिया में इस दिन से शुरू होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, गृहमंत्री ने दिखाई हरी ​झंडी

Indian Economy Good: चीन को पछाड़कर भारत ने इकोनॉमी में पाया उछाल, मॉर्गन स्‍टैनली ने ‘ओवरवेट’ में किया अपग्रेड

EMRS टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती के लिए लास्ट डेट आगे बढ़ी, अगर नहीं किया आवेदन तो जल्द करें

cg weather news, cg weather, cg news, cg rain news, rain news, raipur rain news, raipur news, kharun river, water level,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article