हाइलाइट्स
-
आने वाले तीन दिनों में तापमान होगी बढ़ोतरी
-
बुधवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश
-
रायपुर का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री रहा
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन आगामी तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि गुरुवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश के भी आसार हैं.
मौसम में अभी थोड़ी नमी बनी रहेगी
बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान (CG Weather News) सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 36.3 डिग्री रहा. इसी तरह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.7 डिग्री रहा. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बाहर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से मौसम में अभी थोड़ी नमी बनी रहेगी.
तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी का दौर शुरू होगा
प्रदेश में बुधवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहे, साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई. नम हवाओं के प्रभाव से बुधवार को भी ठंडी हवाओं के आने का क्रम जारी रहा. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि अब अधिकतम तापमान (CG Weather News) में थोड़ी बढ़ोतरी का दौर शुरू हो जाएगा और आसमान भी साफ रहेगा.
अंधड़ चलने और बिजली गिरने की संभावना
मौसम विज्ञानियों ने कहा कि एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान से तटीय कर्नाटक तक 0.9 किमी ऊंचाई पर फैला है. साथ ही प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नमी भी आ रही है. इसके चलते गुरुवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा केआसार हैं. प्रदेश में अंधड़ चलने और बिजली गिरने की संभावना है. वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेताओं के पीएम मोदी पर दिए विवादित बयान का क्या होगा असर?