CG Weather News : छत्तीसगढ़ में ठंड का अलर्ट जारी, आने वाले 3 दिन ऐसे गुजरेंगे

CG Weather News : छत्तीसगढ़ में ठंड का अलर्ट जारी, आने वाले 3 दिन ऐसे गुजरेंगे, CG Weather News: Cold alert issued in Chhattisgarh, coming 3 days will pass like this

CG Weather News : छत्तीसगढ़ में ठंड का अलर्ट जारी, आने वाले 3 दिन ऐसे गुजरेंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अधिक ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है। यहां करीब 3 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है। फिल्हाल कबीरधाम में 2.7 और कोरिया में 3.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के बताए अनुसार उत्तर व उत्तर पूर्वी हवाओं में कमी आने की वजह से तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। जिसके चलते आने वाले तीन दिनों तक तापमान में गिरावट होने के आसार नहीं हैं।

publive-image

दिन के समय में मध्य छत्तीसगढ़ (रायपुर व बस्तर संभाग में 26°C से 29°C तक तापमान रहने का अनुमान है। मौसम में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। इस वक्त की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में ठंड का सितम जारी है। मौसम विभाग द्वारा 10 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में 10 जनवरी तक शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान ने गिरावट की अपनी चरम स्थिति को छू लिया है। न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

publive-image

प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी के बीच मौसम विभाग की चेतवानी को देखते हुए नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं की छुट्टी तीन दिनों लिए की गई थी। जो अब समाप्त हो चुकी हैं। बिलासपुर समेत उतरी छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां रात का पारा दो डिग्री तक गिर चुका है। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस किया दर्ज किया गया है। बिलासपुर, पेंड्रा रोड, कोरिया, सरगुजा,जशपुर और दुर्ग जिलों में शीत लहर की चेतावनी मौसम विभाग ने की जारी की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article