हाइलाइट्स
-
बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
-
बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल को नुकसान
-
बलरामपुर जिले में तूफान के साथ जमकर गिरे ओले
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम की मार जारी है. बुधवार को कई इलाकों में आंधी-तुफान से साथ भारी बारिश हुई. साथ ही कुछ इलाकों पर ओलावृष्टि भी हुई है. इस बारिश और ओलावृष्टि के चलते रबी की फसल को नुकसान पहुंचा है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
सब्जियों पर भी हो सकता है बुरा असर
बलरामपुर जिले में भी अचानक मौसम (CG Weather) बिगड़ा और तूफान के साथ जमकर ओले गिरे. इसके साथ ही वाड्रफनगर विकासखंड में भी ओले गिरे. करीब आधे घंटे तक बारिश होने से मौसम का मिजाज (CG Weather News) ठंडा हो गया है.
लेकिन इस बेमौसम बारिश से गेंहू, सरसों के साथ सब्जियों की खेती पर भी बुरा असर पड़ सकता है. इसके अलावा धमतरी के माडम सिल्ली क्षेत्र के 6 गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई है.
जिसके चलते कुछ जगहों पर तो बच्चे बर्फ से खेलते दिखे. हालांकि किसान निराश दिखाई दिए. इलाके में लगाई गई धान और सब्जी की कई फसलें बर्बाद हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: CG Weather Update: रायपुर, बस्तर में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, इन जिलों में आज 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट
किसानों ने मुआवजा की मांग की
आम और पपीता के पेड़ों पर कुछ बचा नहीं है. बर्फ के बड़े-बड़े गोले गिरने से पक्षी और गिलहरी भी चपेट में आकर मर गए. अब इलाके के ग्रामीण प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे हैं.
किसानों ने कहा कि उन्होंने कर्ज लेकर फसल बोई थी. जो अब बर्बाद हो गई है. वहीं मामले में धमतरी कलेक्टर ने कहा कि नुकसान का आंकलन करने के लिए राजस्व की टीम को भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे.