हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में आज बारिश के आसार
-
प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार सुबह से हुई हल्की बारिश
-
दो दिन से आसमान में बादल होने से तापमान में गिरावट
CG Weather News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिली है. रायपुर समेत आसपास के कई इलाकों में शनिवार सुबह से हल्की बारिश हुई. दो दिन से आसमान में बादल होने से तापमान में गिरावट हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश का मौसम अभी खुशनुमा बना रहेगा. वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की आशंका जताई है.
तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना
छत्तीसगढ़ में आगामी 24 घंटों में उत्तरी एवं मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में अधिकतम तापमान (CG Weather News) में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. हालांकि इसके बाद अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है. दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में आगामी 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
अंबिकापुर में दर्ज किया गया अधिकतम तापमान
प्रदेश के रायपुर और बिलासपुर संभाग के जिलो में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहे. प्रदेश में अधिकतम तापमान 37.60 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान 19.30 डिग्री सेल्सियस AWS नारायणपुर में दर्ज किया गया. सरगुजा, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायपुर और बस्तर के जिलों में ताप सूचकांक 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. वहीं शेष जिलों में 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
देश में इस तारीख को आएगा मानसून
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार केरल में मानसून (Monsoon Update) 31 मई को आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पांच साल पहले केरल से छत्तीसगढ़ में मानसून के आने में 10 दिन का वक्त लगता था, लेकिन यह बढ़कर 14 से 15 दिन हो चुका है.
पूर्वानुमान से लग रहा है कि मानसून पिछली बार की तुलना में इस बार बस्तर समेत रायपुर और अंबिकापुर तक जल्दी पहुंचेगा.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarhi Food: छत्तीसगढ़ का फूड कल्चर बेहद रिच और जायकेदार, अंगाकर रोटी संग घी खाकर कहेंगे वाह अब आया स्वाद!