CG Weather News: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं. आगामी दो दिनों तक तो प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. लेकिन उसके बाद गरज, चमक, बारिश और आंधी (IMD Alert) लगाने वाले सभी सिस्टम समाप्त हो जाएंगे. आगामी 5 दिनों में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, हालांकि उसके बाद तापमान में हल्की वृद्धि होगी.
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार, प्रदेश में अगले सप्ताह उत्तर पश्चिमी हवाओं की एंट्री होगी, जिससे एक साथ पारा बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो दिनों तक दिन में गर्म और शाम को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी रहेगी.
25 मई शाम को एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंचाने की संभावना है. जिससे बंगाल की खाड़ी की ओर दक्षिण की हवाओं का रुख हो (CG Weather News) जाएगा. जिससे प्रदेश में उत्तर-पश्चिम हवाओं का असर बढ़ने के साथ ही तेज गर्मी पड़ेगी.
दुर्ग में पारा 42 के पार
बता दें कि गुरुवार को दिन में जगदलपुर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है। अगले 24 घंटे के तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। सबसे अधिक तापमान 42.6 दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया है। दुर्ग संभाग में तापमान सबसे ज्यादा है। जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
इन जिलों में होगी बारिश
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को प्रदेश के सरगुजा, बलरामपुर, कोरबा, बस्तर, कोंडागांव, रायपुर, गरियाबंद, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और कांकेर, बीजापुर जिले में में आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। इसी के साथ मौसम विभाग बताया कि बस्तर संभाग में अंधड़-बारिश और गरियाबंद में 26 मई तक हल्की बारिश की संभावना रहेगी। इसके अलावा सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर में 25 मई को भी बारिश हो सकती है।
इन कारणों से हो रही बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण से लेकर उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी है। इसके कारण छत्तीसगढ़ में बीते दिन कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इसी द्रोणिका के चलते आज भी प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज आंधी और बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने दी ये सलाह
मौसम (CG Weather Alert) विभाग ने सलाह दी है कि दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक लोग बिना जरूरी काम के बाहर ना निकलें. वहीं बुधवार को प्रदेश के AWS बेमेतरा में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तो वहीं, अंबिकापुर में सबसे कम तापमान 23.0 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस शहर में गुलाब जामुन का पेड़: गर्मियों में खाने के लिए होता है तैयार, बाजार में मिलते हैं अच्छे दाम
प्रमुख शहरों में आज का तापमान
रायपुर: रात का पारा 29.0 डिग्री और दिन का पारा 41.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाएगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना है।
अंबिकापुर: रात का पारा 26.0 डिग्री, दिन का पारा 38.0 डिग्री रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
बिलासपुर: रात का तापमान 28.0 डिग्री और दिन का तापमान 41.0 डिग्री रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
पेंड्रा: रात का पारा 25.0 डिग्री और दिन का पारा 39.0 डिग्री रहने का अनुमान है। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
जगदलपुर: रात का पारा 24.0 डिग्री और दिन का पारा 36.0 डिग्री रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना है।
राजनांदगांव: रात का पारा 28.0 डिग्री, दिन का पारा 42.0 डिग्री रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना है।
दुर्ग: रात का पारा 26.0 डिग्री और दिन का पारा 42.0 डिग्री रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना है।