CG Weather News: 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी, गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। 21 सितंबर को प्रदेश में 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। CG Weather News: Alert issued for 24 hours, warning of rain with thunder

CG Weather News: 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी, गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

रायपुर। CG Weather News मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। 21 सितंबर को प्रदेश में 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में बारिश संभावना जताई गई है। यहां गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।

यहां हल्की से मध्यम बारिश

प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही छींटे पड़ने की संभावना है। एक द्रोणिका निम्न दाब के क्षेत्र से दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश तक विस्तारित है। एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर तटीय उड़ीसा-तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है।

1222 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार प्रदेश में 13 से 15 जून के बीच मानसून ने प्रवेश किया था। जिसके चलते प्रदेश में जून-जुलाई व अगस्त महीने अंतिम दिनों में खूब बारिश हुई। 21 सितम्बर तक प्रदेशभर में 1222 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की जा चुकी थी। इस बारिश से प्रदेश में नदी व जलाशयों में जलभराव रहा।

यह जताई जा रही संभावना

अब संभावना जताई जा रही है कि इन मानसूनी बादलों के प्रदेश से बाहर चले जाने के बाद आधिकारिक रूप से बारिश का मौसम खत्म हो जाएगा। इसके बाद प्रदेश में होने वाली बारिश सिर्फ  स्थानीय मौसमी तंत्र की वजह से ही होगी। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र से 20 सितंबर को ही शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article