रायपुर। CG Weather News: छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव है। बीते दो दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है। जहां एक ओर तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं तो वहीं दूसरी ओर खेती-किसानी के काम भी शुरू हो गए हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, दुर्ग के साथ ही बेमेतरा और कबीरधाम के साथ ही अन्य कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
Realised average rainafall over Chhattisgarh Region in last 24hrs. on date 27.06.2023 (TILL 0830 IST) पिछले २४ घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ क्षेत्र में दर्ज़ की गई औसत वर्षा (दिनांक 27.06.2023 ,0830 IST तक) #WeatherReport #imdraipur #mausamvibha6 pic.twitter.com/4DavZXODub
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) June 27, 2023
खेती का काम शुरू
इधर, किसानों ने बारिश आने के बाद बारिश के मौसम की फसलों को तैयार किए जाने का काम शुरू कर दिया है। कृषि यंत्रों के साथ किसान खेतों में पहुंच चुके हैं। जिन क्षेत्रों में पानी की कमी रहती थी वहीं बारिश के चलते खेती के लिए पर्याप्त पानी मिलने से अब किसानी शुरू हो गई है।
स्कूल में भरा पानी
छग के बलौदाबाजार जिले में मंगलवार को जोरदार बारिश से स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां बारिश का पानी स्कूल जाने के रास्ते में भर गया। कटगी के खमईसत्ती के प्राथमिक स्कूल में नाले का पानी स्कूल में भरने से बच्चों के लिए स्कूल पहुंचने में परेशनी हुई।
धमतरी के पुराना बस स्टैंड पर पानी भर गया
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुई तेज बारिश के चलते नगर निगम की पोल खुल गई। यहां बारिश के पानी से NH 30 जाम हो गया, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग शहर से होकर गुजरता है। भारी बारिश के चलते यहां पुराना बस स्टैंड पर बारिश का पानी भर गया।
यह भी पढ़ें-
SEBI Recruitment: SEBI में असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-A) के पद पर निकली भर्ती, जानें योग्यता
Devraj Patel: जिसने सबको हँसाया, अब वही हो गया शांत, ‘दिल से बुरा लगता है भाई’
Surya Punarvasu Nakshatra: 7 जुलाई को सूर्य बदलेंगे नक्षत्र, स्त्री-पुरुष योग कराएगा अति भारी बारिश!