हाइलाइट्स
-
4 दिन में प्रदेश में बढ़ेगी गर्मी, 2-4 से डिग्री बढ़ेगा तापमान
-
मैनपाट में भारी ओलावृष्टि के कारण बिछी बर्फ की चादर
-
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण बदला मौसम का मिजाज
CG Weather: छत्तीसगढ़ के सरगुजा इलाके के मैनपाट में कल भारी के साथ ओलावृष्टि हुई. बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता जरूर बढ़ा दी है.
फसलों को काफी नुकसान हुआ है. मैनपाट में ओलावृष्टि के कारण बर्फ की चादर बिछ गई. पश्चिम विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) अभी भी एक्टिव है. इसी वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है.
2-4 डिग्री बढे़गा तापमान
प्रदेश में अगले 4 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला.
कल भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी. अंबिकापुर जिला मुख्यालय समेत कई इलाकों में ओले गिरे. कवर्धा जिले में भी अचानक मौसम बदला.
राजधानी रायपुर में आंधी
राजधानी रायपुर में सोमवार को भीषण आंधी चली और कहीं कहीं हल्की बूदांबांदी हुई. सोमवार को राजनांदगांव में सबसे ज्यादा तापमान 39.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
वहीं अंबिकापुर में सबसे कम 16.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले छह दिन के भीतर रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार हो सकता है.
ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुआ नुकसान
प्रदेश में हुई भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ. खेतों में गेहूं, चना, अरहर के साथ तरबूज और सब्जियों की फसल को नुकसान हुआ.
ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान टमाटर और अन्य सब्जियों को हुआ है. आंधी-तुफान के चलते भी फसलें चौपट हुईं हैं. ओलावृष्टि से चना, गेहूं, अरहर, उड़द, मूंग की फसल लगभग 90% बर्बाद हो चुकी हैं.
बीते 10 सालों का रिकॉर्ड टूटा
मौसम विभाग का कहना है कि अगले छह दिन के भीतर रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार हो सकता है.
यहां बीते दस साल में मार्च महीने में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री तक पहुंचा है, जिसके इस बार पीछे छूटने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है.