छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन में बढ़ेगी सर्दी: कुछ जिलों में छाया रहेगा कोहरा, रायपुर में फिलहाल मौसम सामान्य

CG Weather: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन में बढ़ेगी सर्दी, कुछ जिलों में छाया रहेगा हल्का कोहरा, रायपुर में मौसम सामान्य रहने की संभावना है, दो जिलों में बारिश दर्ज की गई।

CG Weather

CG Weather: उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं से अभी छत्तीसगढ़ बेअसर है। प्रदेश में रायगढ़ समेत दो जिलों में बेमौसम बारिश ने जरूर ठंडक का अहसास कराया है। राजधानी रायपुर में हल्के बादलों के साथ मौसम सामान्य रहने की संभावना है। यहां न्यूनतम टेम्प्रेचर 15 डिग्री के आसपास रहेगा।

न्यूनतम टेम्प्रेचर में आएगी गिरावट

मौसम विभाग (CG Weather) के मुताबिक छत्तीसढ़ में अगले दो दिन यानी 10 और 11 दिसंबर को न्यूनतम तापमान मे 3-5 डिग्री की गिरावट आएगी। वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ में सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा।

प्रदेश में दो स्थानों पर हल्की बारिश

मौसम विभाग (CG Weather) के अनुसार प्रदेश के रायगढ़ समेत दो जिलों में हल्की बारिश हुई। अधिकतम बारिश रायगढ़ जिले के मुकडेगा स्टेशन पर 09.4 मिमी दर्ज की गई।

दुर्ग में सबसे ज्यादा और अंबिकापुर में सबसे कम टेम्प्रेचर रहा

मौसम विभाग (CG Weather) के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिलें में सबसे ज्यादा तापमान 31.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 12.5 डिग्री दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक ज्यादा

कुछ जिलों में बारिश के कारण न्यूनतम तापमान औसत से कहीं ज्यादा चल रहा है। आंकड़ों के अनुसार, यह जगदलपुर में सामान्य से नौ डिग्री, रायपुर और दुर्ग में 4.5 डिग्री, बिलासपुर में 3.4 डिग्री, पेंड्रा रोड में 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं, सिर्फ अंबिकापुर में ही यह सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है।

आज मौसम सामान्य रहेगा, रायपुर में हल्के बादल रहेंगे

मौसम विभाग (CG Weather) का अनुमान है कि प्रदेश में मंगलवार-बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा। यानी कोई बड़े बदलाव की संभावना के आसार नहीं हैं। राजधानी रायपुर में मंगलवार को हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। रायपुर का तापमान अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री के आसपास रहेगा।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का अक्षज उड़ाएगा फाइटर प्लेन: NDA में 32वीं रैक हासिल की, कहा- देश के सेवादारों में अब मेरा भी नाम होगा

यह बन रहा है सिस्टम

एक पश्चिमी विक्षोभ 70 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 4.5 किमी ऊंचाई तक ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में तथा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर एक द्रोणिका के रूप में स्थित है। इसके असर से बंगाल की खाड़ी से प्रचूर मात्रा में नमी आने की संभावना है, जिसके कारण प्रदेश के में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना (CG Weather) जताई गई है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट: 8 अलग-अलग पदों के नतीजे जारी, टॉप-10 में सिर्फ एक महिला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article