CG Weather Update: बस्‍तर संभाग में आज तेज आंधी के साथ बारिश, बिलासपुर में 43 डिग्री पारा; तीन दिन ओलावृष्टि

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा जिलों में अगले तीन घंटों में कुछ स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी

CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा जिलों में अगले तीन घंटों में कुछ स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसी के साथ मध्यम गरज-चमक और बौछारें पड़ने के आसार हैं।

प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान (CG Weather Update) में कोई बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं।

तीन दिनों तक ओलावृष्टि के आसार

छत्तीसगढ़ में 29 अप्रैल के बीच कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। वहीं प्रदेश में एक दो स्‍थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।

CG Bulletin Update

बिलासपुर में सबसे ज्‍यादा गर्मी

छत्‍तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम (CG Weather Update) ड्राई रहा। प्रदेश में सबसे ज्‍यादा तापमान 43.2 डिग्री बिलासपुर में रिकॉर्ड किया गया। जबकि सबसे कम तापमान 20.4 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। जबकि कल प्रदेश में मौसम ड्राई रहा और कहीं भी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई।

Raipur Bulletin Update

छत्‍तीसगढ़ में क्‍या है पश्चिमी विक्षोभ का असर

एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं (CG Weather Update) में गर्त के रूप में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई पर स्थित है। यह मोटे तौर पर 28 डिग्री N अक्षांश के उत्तर में 76 डिग्री E देशांतर के साथ सक्रिय है। तेलंगाना से बंगाल की खाड़ी तक रायलसीमा और तमिलनाडु होते हुए एक द्रोणिका समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर बनी हुई है।

CG Raipur Bulletin Update

कल कैसा रहेगा छत्‍तीसगढ़ का मौसम

प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा (CG Weather Update) की संभावना है। साथ ही कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवा 50-60 किमी प्रति घंटे से चलने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास : 1972 – आज ही के दिन पृथ्वी पर वापस लौटा था अंतरिक्ष यान ‘अपोलो 16’

रायपुर शहर का स्थानीय पूर्वानुमान

27 अप्रैल को रायपुर में आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

ये खबर भी पढ़ें: मॉर्निंग वॉक के लाभ लेने के लिए सुबह कितने बजे टहलना चाहिए? जानें बेस्ट समय और अनगिनत फायदे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article