हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज
-
आज प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश की संभावना
-
रविवार को अधिकतम तापमान बेमेतरा में हुआ दर्ज
CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के सभी संभागों के जिलों में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य रहे. प्रदेश में रविवार को अधिकतम तापमान बेमेतरा में दर्ज किया गया. एडब्ल्यूएस बेमेतरा का तापमान 42.60 डिग्री सेल्सियस रहा. तो वहीं सबसे कम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस एडब्ल्यूएस बलरामपुर में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में अंधड़ चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.
कल भी बारिश का अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ के मौसम में फिर से बदलाव होने वाला है. आज छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार है. तो वहीं मौसम विभाग ने तीसरे चरण की वोटिंग यानि 7 मई को तीसरे चरण को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
तापमान में 1 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना
वहीं आज से अधिकतम तापमान (CG Weather Alert) में 1 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. इसके साथ ही आज प्रदेश के रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार आज से लेकर 9 मई तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. आज से अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी. इसके बाद 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Bilaspur News: जिस होटल में ठहरे हैं देवेंद्र यादव, प्रशासन ने वहां दूसरी बार मारा छापा, क्या तलाश कर रहे अधिकारी?