छत्‍तीसगढ़ वक्‍फ बोर्ड: प्रदेश में वक्‍फ बोर्ड की संपत्तियों का किया जाएगा सर्वे, सभी मुतवल्लियों को लिखा पत्र

CG Waqf Board Property Survey Update: छत्‍तीसगढ़ में वक्‍फ बोर्ड की संपत्तियों का किया जाएगा सर्वे, सभी मुतवल्लियों को लिखा पत्र, 7 दिनों के अंदर पूरी संपत्ति की जानकारी मांगी है।

CG Waqf Board Property Survey

CG Waqf Board Property Survey

CG Waqf Board Property Survey: छत्‍तीसगढ़ में अब वक्‍फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे होगा। इससे पता लगाया जाएगा कि प्रदेश में कितनी जमीन राज्‍य वक्‍फ बोर्ड (CG Waqf Board Property Survey) की है। इसको लेकर राज्‍य वक्‍फ बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिलों के मुतवल्लियों को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि वक्‍फ बोर्ड के नाम की संपत्तियों का विवरण दिया जाए। यह जानकारी एक समय सीमा में दी जाए। इसको लेकर भी पत्र में कहा गया है।

वक्फ बोर्ड ने प्रदेश में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के सर्वे (CG Waqf Board Property Survey) के लिए सभी जिलों के मुतवल्लियों को पत्र लिखा है। इसमें 7 दिनों के अंदर पूरी संपत्ति की जानकारी मांगी है। इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि प्रदेश में राज्‍य वक्‍फ बोर्ड के नाम से कितनी संपत्ति है। इस संपत्ति का कहां और कैसे इस्‍तेमाल हो रहा है। इसके अलावा यदि कहीं बोर्ड की संपत्ति पर भी कब्‍जा या अतिक्रमण है तो उसे हटाए जाने को लेकर भी राज्‍य वक्‍फ बोर्ड के द्वारा अगला कदम उठाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग में बच्‍चा बदलने का मामला: जिला अस्‍पताल में दो धर्म के बच्‍चे बदले, अब डीएनए टेस्‍ट से पता चलेगा बच्‍चा किसका?

देखें राज्‍य वक्‍फ बोर्ड का आदेश... 

Waqf Board Property Survey

ये खबर भी पढ़ें: नारायणपुर नक्‍सली मुठभेड़: अबूझमाड़ की सीमा पर पुलिस-माओवादियों के बीच क्रॉस फायरिंग, जवानों ने चारो ओर से घेरा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article