व्‍यापमं की परीक्षा दिसंबर में नहीं: पुरानी एजेंसी का अनुबंध खत्‍म, नई से करार नहीं होने से एग्‍जाम और रिजल्‍ट अटके

December Exam 2024 Schedule: व्‍यापमं की परीक्षा दिसंबर में नहीं: पुरानी एजेंसी का अनुबंध खत्‍म, नई से करार नहीं होने से एग्‍जाम और रिजल्‍ट अटके

December Exam 2024 Schedule

December Exam 2024 Schedule

December Exam 2024 Schedule: छत्‍तीसगढ़ में व्यापमं से दिसंबर में होने वाली भर्ती परीक्षा और नई वैकेंसी के आने की संभावना कम है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि एग्‍जाम कराने वाली एजेंसी चिप्स से व्‍यापमं का अनुबंध खत्‍म हो गया है। इससे व्यापमं की विभिन्न परीक्षाएं अटक गई हैं। वहीं अभी नई एजेंसी से भी अब तक करार नहीं हो पाया है। ऐसे में व्‍यापमं की परीक्षाएं व रिजल्‍ट डिले हो सकते हैं।

आखिरी परीक्षा 6 अक्‍टूबर को हुई थी

इसी महीने के तीसरे सप्‍ताह में नई एजेंसी (December Exam 2024 Schedule) से अनुबंध को लेकर चर्चा की जा रही थी। इस अनुबंध के बाद दिसंबर में परीक्षाएं शुरू होंगी। हालांकि नई एजेंसी का अनुबंध नहीं हुआ। इसका नतीजा आने वाली परीक्षाएं लेट होंगी। बता दें कि व्यापमं से आखिरी परीक्षाएं 6 अक्टूबर को प्रयोगशाला तकनीशियन की हुई थी। इसके बाद 9 अक्टूबर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी किए गए थे। इसके बाद से व्‍यापमं की ओर से कोई परीक्षा आयोजित हुई। इसके चलते विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में निराशा के भाव हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सरकारी शिक्षक भर्ती: प्रदेश के रविवि में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

जनवरी में आया था विज्ञापन

बता दें कि व्यापमं (December Exam 2024 Schedule) हर साल लगभग दस से बारह भर्तियां निकालते हैं। लेकिन इस बार कम परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों पर जनवरी 2024 में विज्ञापन जारी किया गया था। इस भर्ती विज्ञापन के बाद व्यापमं से कोई नौकरी को लेकर विज्ञापन नहीं आया है।

ये खबर भी पढ़ें: सर्दियों में सुबह-सुबह बनाएं मखाना डोसा: बच्चों के साथ-साथ पति को भी आएगा पसंद, 10 मिनट में होगा तैयार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article