हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ व्यापम ने बदली एंट्रेंस एग्जाम्स की डेट
-
बीएड, डीएलएड, समेत 13 एंट्रेस एग्जाम की तारीख बदली
-
लोकसभा चुनाव के कारण नया शेड्यूल किया जारी
CG Vyapam: छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए होने वाले विभिन्न संस्थाओं के एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों में बदलाव किया है.यह फैसला CG Vyapam ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लिया है. अब यह परीक्षा नए डेट शेड्यूल के हिसाब से तय की गई हैं. कुछ परिक्षाओं की तारीख चुनाव की तारीखों के बीच पड़ रही थी. इसलिए यह फैसला लिया गया है.
इन एंट्रेंस परीक्षाओं की तारीख बदली
CG Vyapam ने प्री बीएड, प्री डीएलएड, प्री नर्सिंग, प्री पीईटी (PET), पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN 24), MCA 24, एमएससी नर्सिंग (MSCN24), प्री पीएटी, पीईटी (CG PET 2024), पीपीएचटी (PPHT 2024), प्री बीए बीएड और बीएसससी, बीएड समेत कुल 13 प्रवेश परिक्षाओं की डेट में बदलाव किया है. अब इन परीक्षाओं की डेट के लिए नया आदेश जारी कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) ने नए शेड्यूल का आदेश जारी किया है. जिसमें पोस्ट बेसिक नर्सिंग PBN24 और एमएससी नर्सिंग MSCN24 एग्जाम्स 30 मई को होनी थी. वहीं बीएससी नर्सिंग BSCN24 के एग्जाम्स की डेट 13 जून 2024 थी. जिसे अब व्यापम ने संशोधित कर 7 जुलाई कर दिया है. इस दिन दोनों पाली में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
नया एंट्रेस एग्जाम शेड्यूल
प्री बीएड B.Ed 2024 और प्री डीएलएड (DElEd 2024) की संभावित डेट 2 जून से बदलकर 30 जून कर दी है. पीईटी (PET 2024), पीपीएचटी PPHT 2024 का पेपर 6 जून और प्री एमसीए MCA 2024 की संभावित एग्जाम्स डेट 30 मई 2024 थी जिसे बदलकर अब यह परीक्षा 13 जून को होगी.
यह भी पढ़ें: CG News: 2 करोड़ की धान की बोरियां खरीद केंद्रों से गायब, सहकारिता विभाग नहीं दे रहा साफ जवाब
वहीं प्री पीएटी PAT 2024 और पीव्हीपीटी PVPT 2024, प्री बीए बीएड और बीएससी बीएड की संभावित एग्जाम्स डेट 16 जून 2024 से बदलकर 16 जून कर दी गई है. इसके अलावा प्री पीपीटी PPT 2024 की संभावित एग्जाम्स डेट 23 जून है जिसमें कोई संशोधन नहीं किया गया है.