परीक्षा नीति में बदलाव: CG व्‍यापमं और PSC एग्‍जाम में शामिल होने वाले युवाओं को देना होगा शुल्‍क, जानें क्‍या बदला?

Chhattisgarh Vyapam CGPSC Exam Fees Rules; छत्‍तीसगढ़ में कम्‍पटीशन एग्‍जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब प्रतियोगी परीक्षाएं जो व्‍यापमं के द्वारा आयोजित की जाएगी, उसमें युवाओं को शुल्‍क देना होगा। इसी तरह छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की परीक्षाओं में भी

CG Vyapam Exam Fees

CG Vyapam Exam Fees

CG Vyapam Exam Fees: छत्‍तीसगढ़ में कम्‍पटीशन एग्‍जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब प्रतियोगी परीक्षाएं जो व्‍यापमं (CG Vyapam Exam Fees) के द्वारा आयोजित की जाएगी, उसमें युवाओं को शुल्‍क देना होगा। इसी तरह छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की परीक्षाओं में भी आवेदन का शुल्‍क देना पड़ेगा। इसको लेकर छत्‍तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से छात्रों की जेब पर बड़ा असर पड़ेगा, हालांकि बाद में यह शुल्‍क युवाओं को वापस कर दी जाएगी।

राज्‍य सरकार ने यह बड़ा फैसला प्रदेश में व्‍यापमं (CG Vyapam Exam Fees) की परीक्षाओं में कैंडिडेट्स की अनुपस्थिति को देखते हुए लिया गया है। सरकार का मानना है कि इस फैसले से वही लोग आवेदन करेंगे, जो परीक्षा और अपने भविष्‍य को लेकर गंभीर होंगे। आवेदन के बाद कैंडिडेट्स को परीक्षा में भी शामिल होना होगा, यद‍ि वह शामिल नहीं होता है तो उसको आवेदन शुल्‍क वापस नहीं किया जाएगा। जबकि प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा शुल्‍क वापस कर दी जाएगी।

CG PSC Exam 2025

फॉर्म भरने के बाद एक साल में 5 लाख ने नहीं दी परीक्षा

व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल छत्‍तीसगढ़ (CG Vyapam Exam Fees) का एक आंकड़ा सामने आया है। इसके तहत पिछले एक साल में व्‍यापमं के द्वारा करीब 16 परीक्षाएं आयोजित कराई थी। इन परीक्षाओं में शामिल होने 14 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। जबकि 5 लाख परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में शामिल ही नहीं हो पाए। जबकि इस साल यानी 2025 में अब तक हुई महत्‍वपूर्ण तीन प्रमुख परीक्षाओं में करीब 20 फीसदी ही कैंडिडेट्स ने परीक्षाएं दीं। प्रदेश में अनुपस्थिति का यह आंकड़ा 80% तक पहुंच गया।

इस साल की तीन परीक्षाओं की उपस्थिति

9 मार्च – प्रयोगशाला सहायक परीक्षा: 67 हजार आवेदन, केवल 17% उपस्थिति

23 मार्च – मत्स्य निरीक्षक परीक्षा: 21 हजार आवेदन, 10% से भी कम उपस्थिति

13 अप्रैल – सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा: 37,796 आवेदन, सिर्फ 16% उपस्थिति

कैबिनेट बैठक में लिया फैसला

बीते दिन गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक (CG Vyapam Exam Fees) में तय किया गया कि अब व्यापमं और सीजीपीएससी की परीक्षाओं के लिए फीस ली जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वालों को यह फीस लौटा दी जाएगी। इससे सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन करेंगे जो परीक्षा को लेकर गंभीर होंगे।

CG Vyapam Exam 2025

रेलवे का फॉर्मूला अपनाएगी राज्‍य सरकार

यह व्यवस्था रेलवे परीक्षाओं की तरह होगी, जहां उम्मीदवार (CG Vyapam Exam Fees) से पूरी फीस ली जाती है, लेकिन परीक्षा में शामिल होने पर अधिकांश राशि वापस कर दी जाती है। जैसे – सहायक लोको पायलट परीक्षा में 500 रुपए फीस है, परीक्षा में बैठने पर 400 रुपए वापस मिलते हैं।

अब जो भर्ती निकलेगी, उसमें लगेगा शुल्‍क

फिलहाल व्यापमं की ADVO, PET, PAT, B.Ed., D.El.Ed., नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आदि में आवेदन मंगाए जा रहे हैं। अभी तक स्थानीय निवासियों के लिए फीस माफ थी, लेकिन अगली परीक्षाओं से यह नई व्यवस्था लागू होगी। सीजीपीएससी की परीक्षाओं में भी यही नियम लागू किया जाएगा।

इसलिए लिया सरकार ने फैसला

एक परीक्षा में प्रति परीक्षार्थी औसतन 150 से 250 रुपए खर्च होते हैं – जैसे प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिका, केंद्र संचालन, गोपनीय सामग्री आदि। बड़ी परीक्षाओं (50 हजार से ज्यादा उम्मीदवार) में 150 रुपए और छोटी परीक्षाओं (50 हजार से कम) में 250 रुपए तक का खर्च आता है।

पिछले आंकड़े बताते हैं गंभीरता की कमी

PET 2024: 23,000 आवेदन, 12,000 उपस्थित

PAT 2024: 49,000 आवेदन, 24,000 उपस्थित

B.Ed: 2.55 लाख आवेदन, 1.58 लाख उपस्थित

D.El.Ed: 3 लाख आवेदन, 1.92 लाख उपस्थित

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में गर्मी से परेशान लोगों के लिए लगाए गए RO प्लांट खुद प्यासे हो गए हैं…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article