CG Vyapam: बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी, 31 हजार कैंडिडेट्स ने दिया था एग्जाम, सीटें सिर्फ साढ़े 7 हजार

CG BSc Nursing Result: बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी, 31 हजार कैंडिडेट्स ने दिया था एग्जाम, सीटें सिर्फ साढ़े 7 हजार cg Vyapam bsc nursing entrance exam result 2025 hindi news bps

CG BSc Nursing Result

CG BSc Nursing Result

हाइलाइट्स

  • बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी
  •  रिजल्ट vyapamcg.cgstate.gov.in पर देखें
  • सिर्फ साढ़े 7 हजार सीटों पर होना है प्रवेश

CG BSc Nursing Result 2025: बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए 29 मई 2025 को परीक्षा आयोजित की थी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए 46 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। इनमें से 31 हजार छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे। जबकि 15 हजार कैंडिडेट्स अनुपस्थित रहे।

व्यापम की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

व्यापम ने निर्सिंग प्रवेश परीक्षा के अंतिम उत्तर और परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स व्यापम की वेबसाइट (vyapamcg.cgstate.gov.in ) पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। प्रदेश में बीएससी नर्सिंग की साढ़े 7 हजार सीटें हैं। इस प्रवेश परीक्षा के परिणाम के माध्यम से शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कहा-तलाक के बाद पति की प्रॉपर्टी पर पत्नी का हक नहीं, पत्नी की याचिका खारिज

प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी

पिछली बार की प्रवेश परीक्षा के लिए 56 हजार ने फॉर्म भरा था। करीब आधे यानी 27,884 छात्रा परीक्षा में शामिल हुए थे। एंट्रेंस एग्जाम देने वाले करीब 13 हजार कैंडिडेट्स का स्कोर 50 परसेंटाइल से अधिक था। इस तरह से इस बार प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है।

वहीं दूसरी ओर पिछली बार बीएससी नर्सिंग की करीब सात हजार सीटों में प्रवेश हुआ था। ऐसे में काउंसिलिंग की प्रक्रिया पहले शुरू की जाए तो अधिकांश सीटें भर जाएंगी। रिजल्ट और अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  Train Cancel: रक्षाबंधन पर यात्रियों की बढ़ेंगी परेशानी, बिलासपुर जोन की 4 पैसेंजर ट्रेन कैंसिल, 6 से 15 तक नहीं चलेंगी

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article