CG Cabinet Meeting: धान-चावल परिवहन की SLC कमेटी रिपोर्ट स्‍वीकार, राइस मिलर्स का होगा लंबित भुगतान, ये निर्णय भी हुए

CG Cabinet Meeting: धान-चावल परिवहन की SLC कमेटी रिपोर्ट स्‍वीकार, राइस मिलर्स का होगा लंबित भुगतान, मिलर्स को प्रोत्‍साहन राशि की दूसरी किस्‍त शीघ्र मिलेगी।

CG Cabinet Meeting

CG Cabinet Meeting

CG Cabinet Meeting: छत्‍तीसगढ़ में सोमवार को सीएम विष्‍णुदेव साय कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। साल 2024 की यह आखिरी कैबिनेट की बैठक थी। इस बैठक में मंत्रिपरिषद ने कई अहम फैसले लिए। काफी समय से चल रहे राइस मिलर्स के मसले को सुलझाने के लिए लंबित भुगतान को मंजूरी मिल गई है।

मिलर्स को प्रोत्‍साहन राशि की दूसरी किस्‍त शीघ्र मिलेगी। बता दें कि काफी समय से राइस मिलर्स (CG Cabinet Meeting) अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे। इसी के चलते प्रदेश के कई धान उपार्जन केंद्रों पर से धान का परिवहन भी अटका हुआ था। इसका असर धान के परिवहन पर भी असर हो रहा था। अब इससे निजात मिल सकती है।

चौथी वित्‍त रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखेंगे

30 दिसंबर को इस साल की आखिरी कैबिनेट बैठक (CG Cabinet Meeting) में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसमें राइस मिल की लंबित राशि के भुगतान का फैसला लिया गया है। इसी के साथ ही धान-चावल परिवहन की SLC कमेटी की रिपोर्ट स्वीकार कर ली गई है। 2022-23, 2023-24, 2024-25 के लिए निर्णय लिया गया है। चौथी वित्त रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखने का निर्णय लिया गया है।

मंत्रिपरिषद में हुए ये अहम फैसले

मंत्रिपरिषद (CG Cabinet Meeting) द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर शासन की एक्शन टेकन रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखने का निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा फिल्म ’’द साबरमती रिपोर्ट’’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री घोषित किया गया है, जिसके परिपालन में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के प्रदर्शन पर प्रवेश हेतु देय राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति किये जाने का अनुमोदन किया गया।

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना में धान एवं चावल परिवहन की दर के लिए राज्य स्तरीय समिति की अनुशंसा दर स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन किया गया।

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राईस मिलों को लंबित प्रोत्साहन राशि की द्वितीय किश्त प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: नए साल में तिजोरी में इस पत्ती को रखने से आपके घर होगी धन की वर्षा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article