CG Vidhan Sabha Live Update: छत्तीसगढ़ में आज 16 दिसंबर से विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है। 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में चार विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे। इसी के साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
पहले दिन शीतकालीन सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे से हो गई है। श्रीगोपाल व्यास और नंदराम सोरी को श्रद्धांजलि दी। विधानसभा में सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने 814 सवाल लगाए हैं।
शीतकालीन सत्र का पहला दिन
छत्तीसगढ़ शीतकालीन सत्र (CG Vidhan Sabha Live Update) का पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा आज ‘शीतकालीन स्तर का प्रथम दिन है’। हम 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। ‘रजत जयंती वर्ष की पहली बैठक रही’। ‘नई विधानसभा में प्रवेश में प्रधानमंत्री को आमंत्रित करेंगे’। बजट सत्र में राष्ट्रपति को आमंत्रण देंगे। ‘अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। ‘5 विधेयक पर सहमति बनी है, चर्चा होगी’। ‘वित्तीय कार्यों में द्वितीय अनुपूरक बजट पर कल चर्चा होगी’।
धान खरीदी में जमकर अव्यवस्था
शीतकालीन सत्र के शून्यकाल में भूपेश बघेल ने धान खरीदी (CG Vidhan Sabha Live Update) का उठाया मुद्दा। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि ‘वर्तमान सरकार ने धान खरीदी में ध्यान नहीं दिया’। जो व्यवस्था थी उसको बर्बाद कर दिया। एक तिहाई ही धान खरीदी हो पाई है। खरीदी केंद्रों में धान जाम है। कई जिलों में धान का उठाव नहीं हो पा रहा है।
भूपेश बघेल का सवाल सरकार में चलती किसकी है। ‘आवाज उठाने वालों के यहां छापा पड़ता है’। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- स्थगन अभी स्वीकार नहीं हुआ है। ऐसे में तो भूपेश बघेल कैसे भाषण दे रहे हैं। इस दौरान पक्ष और विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई।
सदन में ध्यानाकर्षण पर चर्चा शुरू
CG Assembly: आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदन की कार्यवाही जारी#chhattisgarhwintersession #assembly #raipur #CGNews #vidhansabha #chhattisgarh #CGNews pic.twitter.com/DylQAzjaqK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 16, 2024
सदन में ध्यानआकर्षण (CG Vidhan Sabha Live Update) पर चर्चा हुई। अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन में अनियमितता का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि धमतरी जिले के कई गांवों में गड़बड़ी की गई है। भ्रष्टाचार का लगाया आरोप। कई ग्रामीणों को नल कनेक्शन नहीं मिला है। PHE मंत्री अरुण साव ने कहा कि कोविड के कारण योजना के क्रियान्वयन में विलंब हुआ है। योजना के तहत अब तक 39 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिया गया है।
वेबसाइट और आंकड़े में अंतर
इधर अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन के तहत कहा भारत सरकार (CG Vidhan Sabha Live Update) की वेबसाइट और आपके द्वारा दिए आंकड़े में अंतर है। उन्होंने कहा पहले जल स्त्रोत की व्यवस्था करनी चाहिए थी या टंकी ढांचा बनना चाहिए था। इस संदर्भ में भारत सरकार की गाइडलाइन पूछी। PHE मंत्री अरुण साव ने कहा पहले जल स्त्रोत की व्यवस्था फिर ढांचा बनाए जाने के नियम हैं।
अजय चंद्राकर ने कहा कितने गांव में टंकी ढांचा बिना जल स्त्रोत के तैयार हुए हैं। PHE मंत्री ने कहा 994 टंकियां तैयार है, इनमें जल स्त्रोत की व्यवस्था की जा रही है। विधायक धरमजीत सिंह ने कहा जल जीवन मिशन के नाम गांवों की गलियां सड़के खोद डाली है। ठेकेदार इसका निर्माण भी नहीं कर रहे। PHE मंत्री अरुण साव ने कहा सड़कों का निर्माण ठेकेदार को करना है। ठेकेदार निर्माण नहीं करता तो विभाग सड़कों का निर्माण करेगा।
सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू
सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही (CG Vidhan Sabha Live Update) शुरू हो गई है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने मुद्दा उठाया है। बिलासपुर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया है। कई जगहों पर भूमि पर कब्जा हुआ है। इस पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि भूमि पर कब्जे की 563 शिकायतें मिली हैं। 2021-24 में सरकारी भूमि पर कब्जा हुआ है। इस पर सुशांत शुक्ला ने सवाल किया कितने अफसरों पर कार्रवाई हुई। मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि अभी पट्टा वितरण नहीं हुआ है। ‘पिछली सरकार में गलत पट्टा बंटा होगा तो जांच कराएंगे’। विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन पर अफरा तफरी हुई है। राजस्व मंत्री ने कहा शिकायतों की जांच कलेक्टर से कराएंगे।
सदन में अरपा पैरी धार गीत से शुरुआत
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र (CG Vidhan Sabha Live Update) की शुरुआत में सदन में अरपा पैरी के धार गीत गाया गया। नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी को शपथ दिलाई। विधानसभा डॉ. रमन सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई है। ये रायपुर दक्षिण से चुने गए हैं।
नृतक दलों के साथ कवासी ने किया नृत्य
शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा (CG Vidhan Sabha Live Update) परिसर में नृतक दलों के द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विधायक कवासी लखमा, रामकुमार यादव ने उनके साथ मिलकर जमकर नृत्य किया। रजत जयंती के मौके पर पारंपरिक वाद्य यंत्रों से स्वागत किया गया।
20 दिसंबर तक चलेगा सत्र, हंगामा के आसार
20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार (CG Vidhan Sabha Live Update) होने के आसार हैं। कांग्रेस मनपसंद शराब ऐप, धान खरीदी, कानून व्यवस्था और अनियमितता को लेकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। सत्र के दौरान विधायक अपनी तनख्वाह बढ़वाने की मांग कर सकते हैं। 4 संशोधन बिल पेश किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: MP-CG Assembly: MP- CG में विधानसभा का आज से शीतकालीन सत्र, कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
शीतकालीन सत्र में चार बैठकें होंगी
CG Assembly Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा (CG Vidhan Sabha Live Update) का शीतकालीन सत्र आज शुरू हो रहा है। इस सत्र में चार बैठकें आयोजित की जाएंगी और इनमें कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज बताया कि इस सत्र में सरकार द्वारा चार संशोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर…